उत्तर प्रदेशखबरें

अवसर : यूपी में सूचना आयुक्त पद पर होगा चयन, सिर्फ ये लोग कर सकेंगे आवेदन, पूरी जानकारी

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने बताया कि उत्तर प्रदेश सूचना आयोग में आयुक्त के रिक्त पद पर चयन की सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के अनुसार की जानी है। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 में प्रावधान है कि राज्य सूचना आयुक्त विधि, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, समाज सेवा, प्रबंध, पत्रकारिता, जनसंपर्क माध्यम या प्रशासन और शासन में व्यापक ज्ञान और अनुभव रखने वाले समाज में प्रख्यात व्यक्ति होंगे।

इसके अतिरिक्त राज्य सूचना आयुक्त संसद का सदस्य या किसी राज्य या संघ राज्य क्षेत्र के विधान – मंडल का सदस्य नहीं होगा या कोई अन्य लाभ का पद धारण नहीं करेगा या किसी राजनीतिक दल से सम्बद्ध नहीं होगा या कोई कारोबार नहीं करेगा या कोई वृत्ति नहीं करेगा।

3 वर्ष तक रहेगा

राज्य सूचना आयुक्त उस तारीख से जिसको वह अपना पद धारण करता है, से 3 वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक, इसमें से जो भी पूर्वतर हो पद धारण करेगा और राज्य सूचना आयुक्त के रूप में पुनः नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा। राज्य सूचना आयुक्त प्रतिमाह रुपये 2,25,000 (दो लाख 25 हजार रुपये) नियत वेतन प्राप्त करेगा।

दोनों माध्यम से कर सकेंगे आवेदन

राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के लिए उक्त मापदंड पूरा करने वाले इच्छुक व्यक्ति अपना विवरण निर्धारित प्रारूप -1 में भरकर संयुक्त निदेशक, प्रशासनिक सुधार निदेशालय दरबारी लाल शर्मा भवन, उप्र सचिवालय, लखनऊ – 226001 (विधान भवन गेट नंबर- 6 के सामने) 20 जुलाई 2022 तक पंजीकृत डाक से भिजवाए। कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक दस्ती पहुंचा कर प्राप्ति रसीद ले सकते हैं।

20 जुलाई तक करें आवेदन

20 जुलाई को साय 5:00 बजे के बाद प्राप्त होने वाला कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। राज्य या केंद्रीय सरकार या किसी अन्य संगठन के अंतर्गत सेवारत व्यक्ति अपना प्रार्थना पत्र समुचित माध्यम से 20 जुलाई  को सांय 5:00 बजे तक भिजवाए। उसके पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा।

स्वीकृत नहीं होंगे

आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी को आशय का स्वप्रमाणित घोषणा पत्र प्रारूप -2 में देना अनिवार्य है कि जो भी सूचनाएं एवं प्रमाण पत्र वह प्रार्थना पत्र के साथ संकलन कर रहे हैं, वह सत्य है। आवेदन पत्र के साथ आवेदन शुल्क के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी 2000 रुपये (दो हजार मात्र) का भारतीय स्टेट बैंक से जारी ड्राफ्ट संलग्न करेगा, जो प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के पक्ष में देय होगा। भारतीय स्टेट बैंक के अतिरिक्त किसी भी अन्य राष्ट्रीय कृत बैंक का ड्राफ्ट स्वीकृत नहीं किया जाएगा।

मुख्यमंत्री करेंगे सिफारिश

प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार विभाग उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में गठित समिति सभी प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग करेगी। तत्पश्चात राज्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के अध्याय-4 गीत की धारा-15 (3) के अंतर्गत माननीय मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गठित समिति की सिफारिश पर माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा की जाएगी। वेबसाइट   http://shasanadesh.up.gov. in तथा विभागीय वेबसाइट http://adminrefrom.upsdc.gov.in पर ज्यादा जानकारी देखी जा सकती है।

Related posts

9 को प्रदेश भर में ‘पंच प्रण’ की शपथ दिलाएगी योगी सरकार : लखनऊ और दिल्ली जाएगी हर गांव की मिट्टी, देशभक्ति से…

Rajeev Singh

डीएम ने मेहड़ा पुरवा में आवास योजना का जाना हाल : रिश्वतखोरों को दी चेतावनी, लाभार्थियों को नसीहत

Sunil Kumar Rai

विलुप्त होती लोक कलाओं को पुनर्जीवन देगी योगी सरकार : कलाकारों के लिए जारी हुई गाइडलाइन

Sunil Kumar Rai

देवरिया : दिवंगत जन्मेजय सिंह के दो पुत्रों समेत 8 बदमाश घोषित, पुलिस ने 25-25 हजार का इनाम रखा

Abhishek Kumar Rai

बदहाली का शिकार कस्तूरबा गांधी विद्यालय : सीडीओ की जांच में मिलीं गंभीर कमियां

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : एकनाथ शिंदे बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, आज लेंगे शपथ

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!