खबरेंदेवरिया

DEORIA : वरासत अभियान का सत्यापन करेंगे 43 अधिकारी, मिली गड़बड़ी तो इन अफसरों पर होगी कार्रवाई

-20 जून तक चलेगा वरासत सत्यापन का विशेष अभियान

-लगायी गयी है अधिकारियों की ड्यूटी

-प्रमाणपत्र देने के उपरान्त भी शेष मिलेगा प्रकरण, तो होगी कार्रवाई – डीएम

Deoria News : जनपद में संचालित वरासत के विशेष अभियान की रैण्डमली 10 प्रतिशत राजस्व ग्रामों का सत्यापन कराये जाने के लिए जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने 18 से 20 जून तक तिथि निर्धारित की है।

इसके लिये उन्होने जनपद स्तरीय 43 अधिकारियों को नामित करते हुए उन्हें निर्देशित किया है कि 218 चिन्हित ग्रामों का सत्यापन कर उसकी आख्या प्रस्तुत करेगें। अफसर देखेंगे कि राजस्व कर्मियों व अधिकारियों के दिये गये प्रमाणपत्र के अनुसार कोई भी वरासत प्रकारण शेष नहीं है। यदि प्रमाणपत्र दिये जाने के पश्चात भी राजस्व ग्रामों में निर्विवाद उत्तराधिकार का प्रकरण शेष पाया जायेगा, तो ऐसे संबंधित लेखपाल, राजस्व निरीक्षक व राजस्व अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

लेखपालों पर हुई थी कार्रवाई

निर्विवादित वरासत दर्ज करने के लिए जनपद में चल रहे विशेष अभियान में लापरवाही बरतने वाले लेखपालों के विरुद्ध जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) के आदेश पर सख्त कार्रवाई की गई है। 6 लेखपालों को प्रतिकूल प्रविष्टि, 2 को चार्जशीट और दो अन्य को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किए गए हैं। दूसरी ओर जिलाधिकारी ने अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 10 लेखपालों को पुरस्कृत करते हुए उत्कृष्ट की विशिष्ट प्रविष्टि देने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सभी लेखपाल शासन की मंशानुरूप अभियान को पूरी तरह से सफल बनाकर अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।

खराब प्रदर्शन के लिए जिन लेखपालों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है, उनमें –

देवरिया सदर तहसील के हरीशचंद्र पांडेय, सुमित कुमार श्रीवास्तव

रुद्रपुर तहसील के गिरधारी लाल, अनिरुद्ध कुशवाहा

भाटपार रानी के मृत्युंजय कुमार और रहमतुल्लाह शामिल हैं।

जिलाधिकारी ने सलेमपुर तहसील के विनय कुमार भारती और धीरेंद्र कुमार को चार्जशीट देने का आदेश दिया है।

बरहज तहसील के शमसूल हक व गीता सिंह को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी कर खराब प्रदर्शन की वजह पूछी गई है।

इसी प्रकार जिलाधिकारी ने वरासत दर्ज करने के अभियान में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 10 लेखपालों को उत्कृष्ट की विशेष प्रविष्टि देकर पुरस्कृत करने का निर्देश दिया है।

अभियान के तहत –

देवरिया सदर तहसील की ज्योति मल्ल, राजू रजक

सलेमपुर तहसील की अंजली सिंह, प्रशांत कुमार राय

रुद्रपुर तहसील के सुनील कुमार, भास्कर

बरहज तहसील के प्रमोद पासवान, रमेश पटेल

भाटपार रानी तहसील के हरे राम कुमार प्रसाद और अश्वनी श्रीवास्तव को उत्कृष्ट की विशेष प्रविष्टि दी जाएगी।

20 जून तक चलेगा अभियान

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में निर्विवादित वरासत दर्ज करने का विशेष अभियान 20 जून तक चलेगा। जिन नागरिकों की वरासत अभी तक दर्ज नहीं हो सकी है, वे इस अभियान का लाभ उठाते हुए अपनी वरासत दर्ज करा सकते हैं। यदि निर्विवादित वरासत दर्ज करने में नागरिकों को किसी भी स्तर पर कोई समस्या हो, तो वे संबंधित उपजिलाधिकारी या स्वयं उनसे संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्याओं का त्वरित निदान कर वरासत दर्ज कराई जाएगी। अभियान के बाद प्रत्येक लेखपाल को अपने कार्यक्षेत्र में निर्विवादित वरासत के एक भी प्रकरण के लंबित नहीं होने का प्रमाण पत्र भी देना होगा।

Related posts

तैयारी : डीएम ने एसपी और अन्य अफसरों संग की मैराथन बैठक, योग दिवस पर निवासियों से की अपील

Sunil Kumar Rai

अगले साल तक यूपी में तैयार होगा एक और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम : बीसीसीआई करेगा संचालन, इन खूबियों से बनेगा खास

Shweta Sharma

UP Election-2022 : चौथे चरण में इन हस्तियों ने किया मतदान, अपनी जीत के किए दावे, जानें क्या कहा

Abhishek Kumar Rai

मिनिमम रोजगार देने में पिछड़ा देवरिया : सीडीओ ने अफसरों की संविदा समाप्त की, पढ़ें सभी ब्लॉक का हाल

Abhishek Kumar Rai

रामराज्य की नीव हैं सरकार की लोकहित की योजनाएं : मुख्यमंत्री योगी

Rajeev Singh

DEORIA : एडीएम वित्त नागेंद्र कुमार सिंह ने अफसरों संग देवरहा बाबा आश्रम का किया दौरा, जलभराव पर दी ये प्रतिक्रिया

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!