खबरेंनोएडा-एनसीआर

प्रयास : ईएमसीटी और वूमेन ऑन व्हील ने लोगों को किया जागरूक, जगा रहे शिक्षा की अलख

Greater Noida West : प्रत्येक वर्ष 12 जून को संपूर्ण विश्व में विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2002 में अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ ने की थी तथा इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से बाल मज़दूरी न कराकर उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए जागरूक करना है।  इस वर्ष वर्ल्ड डे अगेंस्ट चाइल्ड लेबर 2022 की थीम ‘बाल श्रम को समाप्त करने के लिए सार्वभौमिक सामाजिक संरक्षण है।

इसी सामाजिक विषय को आधार मान कर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से वूमेन ऑन व्हील (WOW) राइडर ग्रुप एवम् एथो मार्ट चेरिटेबल ट्रस्ट (ईएमसीटी) एजुकेशन पार्टनर और  शिवा साइकिल्स ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सहयोग से विशेष साइकिल राइड (10 किमी) एवम शिक्षा से संबंधित कार्यक्रम टेकज़ोन 4 स्थित झुग्गियों में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रेटर नोएडा वेस्ट से क़रीब 35 सदस्य प्रतिभागी बने। 

सब पढ़ें

वूमेन ऑन व्हील (WOW) राइडर ग्रूप की संस्थापक विजेता पाण्डेय ने बताया की इस वर्ष विश्व बाल श्रम निषेध  दिवस पर बच्चों से बाल श्रम के ख़िलाफ़ जागरूकता अभियान के तहत क़रीब 10 किलोमीटर की राइड लेते हुए विशेष आयोजन  के तहत ईएमसीटी की ज्ञान शाला से 100 से अधिक बच्चों को बुलाया गया। विजेता ने आगे बताया कि ईएमसीटी के मज़दूरों के बच्चों की शिक्षा अभियान ने उन्हें काफ़ी प्रभावित किया। वह खुद यही चाहती हैं कि हर बच्चा पढ़-लिख कर भारत की मज़बूत नीव का निर्माण करे।

अच्छा प्रयास है

ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि पाण्डेय ने बताया कि ज़्यादातर मज़दूर वर्ग के लोग बच्चों को पढ़ाने के लिए इतने उत्सुक नहीं रहते। ऐसे लोगों को हमें कई बार परामर्श देना पड़ता है। ताकि वह पढ़ायी के फ़ायदे समझे। ईएमसीटी की टीम लगातार समाज को बेहतर बनाने के लिए प्रयास कर रही है। WOW टीम के द्वारा बाल श्रम निषेध जागरूकता अभियान समाज को जागरूक करने का एक बहुत अच्छा प्रयास है।

सर्टिफिकेट और मेडल दिए

आज के इस जागरूकता अभियान में विशेष अतिथि आरएस उप्पल रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों को मेडल और सर्टिफ़िकेट से सम्मानित किया। उन्होंने सभी को प्रोत्साहित किया। WOW टीम से विजेता, पल्लवी, जागृति, महक, शशि, नीरू, प्रतिमा , ज्योति आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया। ईएमसीटी टीम से रश्मि, अनामिका सारस्वत, अनामिका गुप्ता, अशिमा, अंजलि , निधि आदि सदस्य उपस्थित रहे।

Related posts

Deoria News : देवरिया में 7 किमी में निकली तिरंगा यात्रा, समूह की 600 से ज्यादा महिलाओं ने ली हिस्सेदारी

Abhishek Kumar Rai

BIG BREAKING : देवरिया के 5 उर्वरक बिक्री केंद्रों का लाइसेंस रद्द, डीएम ने आधा दर्जन सचिवों पर भी की कार्रवाई

Harindra Kumar Rai

World Environment Day 2022 : डीडीआरडब्ल्यूए और आरडब्ल्यूए-51 ने लगाए पौधे, निवासियों ने ली ये शपथ

Abhishek Kumar Rai

Lata Mangeshkar Nidhan: ‘जिंदगी की न टूटे लड़ी’ गाने वाली लता मंगेशकर ने दुनिया को कहा अलविदा, देश ने उन्हें ऐसे दी श्रद्धांजलि

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : रेलवे ने 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को दी और रफ्तार, 65 जोड़ी ट्रेनें अब सुपरफास्ट स्पीड से दौड़ेंगी, जानें सभी बदलाव

Harindra Kumar Rai

Kisan Samman Nidhi : बिना केवाईसी कराए नहीं मिलेगी सम्मान निधि की किस्त, देवरिया में 1.67 लाख कृषकों का अब तक बाकी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!