खबरेंदेवरिया

देवरिया : डीएम ने 786 ग्राम पंचायतों के ऑडिट का रोस्टर जारी किया, देखें किस ब्लॉक में कब होगा

-जनपद के 11 विकास खण्डों के कुल 786 ग्राम पंचायतों में होने वाले सोशल ऑडिट का रोस्टर जारी

-डीएम ने पर्यवेक्षक के रुप में नामित किये हैं जिला स्तरीय अधिकारी

Deoria News : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने जनपद के 11 विकास खण्डों में मनरेगा तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत कराये गये कार्यों का सोशल ऑडिट कराये जाने का रोस्टर निर्धारित कर दिया है। इसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। डीएम ने कहा है कि अफसर अपने रोस्टर के अनुसार निर्धारित ग्राम पंचायतो में सोशल ऑडिट का कार्य प्राथमिकता के साथ पूर्ण करेगें।

786 ग्राम पंचायतों का होगा ऑडिट

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के 11 ब्लॉक बरहज, भागलपुर, भलुअनी, भटनी, भाटपाररानी, देवरिया सदर, देसही देवरिया, गौरी बाजार, रामपुर कारखाना, सलेमपुर तथा तरकुलवा में कुल 786 ग्राम पंचायतों में शतप्रतिशत सोशल ऑडिट कराया जायेगा। इसके अतिरिक्त वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं वर्ष 2021-22 की सोशल ऑडिट में जो विकास खण्ड सोशल ऑडिट से आच्छादित नहीं हो सके थे, उन विकास खण्डों की समस्त ग्राम पंचायतों की भी सोशल ऑडिट साथ-साथ ही सम्पादित की जायेगी।

डीएम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020-21 व 2021-22 में –

ब्लॉक बरहज के 50 ग्राम पंचायतों की सोशल ऑडिट की तिथि 06 जून से 30 जुलाई

ब्लॉक भागलपुर के 64 ग्राम पंचायतों की सोशल ऑडिट की तिथि 06 जून से 23 जुलाई

ब्लॉक भलुअनी के 87 ग्राम पंचायतों की सोशल ऑडिट की तिथि 31 अगस्त तक

ब्लॉक भटनी के 71 ग्राम पंचायतों की सोशल ऑडिट की तिथि 27 जुलाई तक तथा

ब्लॉक भाटपाररानी के 67 ग्राम पंचायतों की सोशल ऑडिट की तिथि 23 जुलाई तक निर्धारित की गयी है।

इसी प्रकार वित्तीय वर्ष 2021-22 में

ब्लॉक देवरिया सदर के 96 ग्राम पंचायतों की सोशल ऑडिट की तिथि 03 अगस्त से 08 अक्टूबर

देसही देवरिया के 54 ग्राम पंचायतों की सोशल ऑडिट की तिथि 28 जुलाई से 21 सितम्बर

गौरी बाजार के 91 ग्राम पंचायतों की सोशल ऑडिट की तिथि 28 जुलाई से 28 सितम्बर

रामपुर कारखाना के 62 ग्राम पंचायतों की सोशल ऑडिट की तिथि 06 जून से 23 जुलाई

सलेमपुर के 92 ग्राम पंचायतों की सोशल ऑडिट की तिथि 28 जुलाई से 08 अक्टूबर तथा

ब्लॉक तरकुलवा के 52 ग्राम पंचायतों की सोशल ऑडिट की तिथि 06 अगस्त से 24 सितम्बर तक निर्धारित की गयी है। 

Related posts

Gorakhpur Siliguri Expressway route map : देखें गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे का प्रस्तावित मैप, सभी जिलों में भूमि अधिग्रहण की प्रकिया शुरू

Sunil Kumar Rai

BREAKING : केंद्रीय उर्वरक मंत्री से मिले सूर्य प्रताप शाही, यूपी में खाद की किल्लत दूर करने के लिए बड़ी मांग की

Sunil Kumar Rai

जरूरी खबर : इन योजनाओं के लाभार्थी फौरन कराएं आधार वेरिफिकेशन, देरी हुई तो रुकेगी किस्त, जानें प्रक्रिया

Abhishek Kumar Rai

मौका : देवरिया रेड क्रॉस सोसाइटी के तीन सदस्य पूरी रथयात्रा में निभाएंगे जिम्मेदारी, अपर जिलाधिकारी ने किया रवाना

Sunil Kumar Rai

क्लास में इंसुलिन और ग्लूकोमीटर लेकर जा सकेंगे छात्र : योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, इस वजह से लिया फैसला

Sunil Kumar Rai

यूपी के बस स्टेशनों पर लगेगा एलईडी डिस्प्ले पैनल : यात्रियों की सुविधा के लिए किए जाएंगे खास इंतजाम, समिति देगी सुझाव

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!