Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी (CDO) रवींद्र कुमार ने जल जीवन मिशन, हर घर नल से जल एवं सोशल ऑडिट की समीक्षा की। जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत समीक्षा में पाया गया कि एलसी इंफ्रा प्रोजेक्ट व एमसी गायत्री को मिले प्रोजेक्ट कार्यों में शिथिलता है। इस पर दोनों को चेतावनी दी गयी कि आगामी बरसात से पूर्व प्रारम्भिक कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लिया जाए। ताकि बरसात के कारण आगे के कार्य प्रभावित न हों
सोशल ऑडिट के अन्तर्गत विकास खण्ड से अपलोड किये गये प्रकरण, प्रकरणों के सापेक्ष उपलब्ध कराये गये एक्शन टेकेन रिपोर्ट, जनपद स्तर से क्लोज किये गये प्रकरणों की समीक्षा की गयी। इसमें विकास खण्ड भागलपुर से 221 एक्शन टेकेन रिपोर्ट प्राप्त हैं। विकास खण्ड लार व भागलपुर के खण्ड विकास अधिकारीगण को अगले बैठक से पूर्व इसे कराये जाने सम्बन्धी चेतावनी निर्गत की गयी। बाबा साहब अम्बेडकर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत विकास खण्डवार समीक्षा की गयी जिसमें बरहज, भागलपुर, भाटपाररानी, बनकटा, लार एवं देवरिया सदर की सत्यापन आख्या शीघ्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गये।
आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण का हाल
आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों की समीक्षा में पाया गया कि वित्तीय वर्ष 2016-17 के 200 भवनों में 16 ऐसे भवन हैं, जो अपूर्ण पाये गये थे। जिसके क्रम में खण्ड विकास अधिकारीगण को उक्त कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। पूर्व की समीक्षा में विगत वित्तीय वर्ष 2020-21 के 52 भवनों में से 17 भवन अपूर्ण थे, जिनमें से 03 भवनों भाटपाररानी के बहोरवा, सलेमपुर का मंगराईच, देसही का गोठा रसूलपूर हैण्डओवर की स्थिति में आ गये हैं। इन्हें तत्काल सम्बन्धित आंगनबाड़ी कार्यकत्री को हैण्डओवर करने के लिए निर्देशित किया गया।
नाराजगी जताई
इसमें से विकास खण्ड भागलपुर के 4 भवनों में पूर्व की समीक्षा के पश्चात कोई प्रगति नहीं पायी गयी। सीडीओ ने इस पर नराजगी व्यक्त की। उन्होंने निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर लंबित कार्य पूर्ण करायें, अन्यथा इनके विरूद्ध दण्डात्मक आग्रिम कार्रवाई की जायेगी। वित्तीय वर्ष 2021-22 के 13 नवीन भवनों में सभी केन्द्रों पर कार्य प्रारम्भ हो गया है। निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दशा में बरसात के पहले छत तक कार्य समाप्त हो जाये, ताकि जुलाई, 2022 तक सभी भवन हैण्डओवर हो जाएं।