खबरेंदेवरिया

देवरिया : पुलिस-प्रशासन ने गैंगेस्टर की 41 लाख की संपत्ति कुर्क की, ऐसे हुई कार्रवाई

Deoria News : देवरिया पुलिस और जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद के गैंगेस्टर राजेश यादव की 41 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क की है। सोमवार को यह कार्रवाई की गई। इन संपत्तियों में गैंगेस्टर के नाम से एक मकान शामिल थी। कुर्की की कार्रवाई भलुअनी पुलिस ने की।

कार्रवाई के दौरान मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद रहे। जनपद के भलुअनी थाना क्षेत्र के बरडीहा चन्दन गांव का निवासी राजेश यादव पुत्र हरदेव यादव जिले के शातिर बदमाशों में शामिल है। उसके विरुद्ध देवरिया के कई थानों में हत्या, बलवा और मारपीट के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

डीएम को लिखा पत्र

राजेश यादव जनपद के शातिर बदमाशों में शुमार है। वह गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम देता था। क्षेत्र के लोगों में उसका भय व्याप्त था। अवैध उगाही के पैसे से उसने आलीशान मकान बनवाया था। पिछले दिनों भलुअनी पुलिस ने इसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक देवरिया को दी थी। यादव के खिलाफ गिरोह बंद अधिनियम की कार्रवाई के लिए डीआईजी/एसपी ने डीएम को पत्र भेजा था।

इस एक्ट में हुई कार्रवाई

जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने मकान कुर्क करने का निर्देश दिया। इसके बाद भलुअनी पुलिस और बरहज प्रशासन ने राजेश यादव के विरुद्ध गिरोह बन्द अधिनियम की धारा 14 (1) के अन्तर्गत कार्रवाई की।

41 लाख रुपये आंकी गई

इस अधिनियम के अन्तर्गत सोमवार को भलुअनी पुलिस ने राजेश के गांव स्थित उसकी मकान को कुर्क कर लिया। इसकी कीमत 41 लाख 41 हजार रुपये बताई जा रही है। कुर्क भवन का कस्टोडियन तहसीलदार बरहज को बनाया गया है। पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई से जनपद के गैंगेस्टर में खौफ है।

Related posts

सलेमपुर स्टेशन पर शुरू हुआ इन दो मुख्य ट्रेनों का ठहराव : सांसद रविंदर कुशवाहा और मंत्री विजय लक्ष्मी ने दिखाई झंडी

Rajeev Singh

मुलाकात : इजराइल की तकनीक से बुंदेलखंड में पूरे साल होगा फसलों का उत्पादन, जानें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी को किया निलंबित, कोला गौशाला में मिली खामियों पर हुआ एक्शन

Sunil Kumar Rai

Jail Adalat : जेल अदालत में 86 फाइलों का किया गया निस्तारण, इन अपराधों में बंद बंदियों को मिला लाभ

Satyendra Kr Vishwakarma

अल्पसंख्यक छात्रों को योगी सरकार का तोहफा : मेरिट के आधार पर वरीयता प्रणाली लागू

Satyendra Kr Vishwakarma

सीएम ने सुनीं 400 लोगों की समस्याएं : कहा-बिलकुल मत घबराइए, आपके साथ मैं हूं ना

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!