खबरेंराष्ट्रीय

Tajinder Bagga Arrest case : दिल्ली में पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज, हरियाणा में रोकी गई टीम

New  Delhi : भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) की गिरफ्तारी के मामले में दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। पंजाब पुलिस भाजपा नेता को गिरफ्तार कर पंजाब ले जा रही थी।

हालांकि हरियाणा में पंजाब पुलिस टीम को रोक दिया गया। मामला दर्ज होने की जानकारी अधिकारियों ने दी। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, “बग्गा के पिता ने शिकायत की है कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे कुछ लोग उनके घर आए और उनके बेटे को ले गए। पुलिस ने उनके साथ मारपीट भी की।

आवास से गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस ने जनकपुरी थाने में बग्गा के अपहरण का मामला दर्ज किया है। पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि उसने भाजपा की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को पिछले महीने मोहाली में उनके खिलाफ दर्ज एक मामले के सिलसिले में राष्ट्रीय राजधानी स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के अनुसार, बग्गा को पंजाब ले जाया जा रहा है, जहां उन्हें एक अदालत में पेश किया जाएगा।

शिकायत पर दर्ज हुआ मामला

गौरतलब है कि पंजाब पुलिस ने पिछले महीने भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मोहाली में रहने वाले सन्नी अहलूवालिया नामक एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया था।

टिप्पणी का मामला है

पंजाब पुलिस ने बताया कि एक अप्रैल को दर्ज की गई प्राथमिकी के मुताबिक, 30 मार्च को बग्गा ने दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर भाजपा युवा मोर्चा के विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लिया था और कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

आप के खिलाफ प्रदर्शन

इस पूरे मामले में पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर सवाल उठ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में आप के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। बीजेपी नेताओं ने इसे अरविंद केजरीवाल की बदले की राजनीति बताया है।

Related posts

अग्नि सुरक्षा सप्ताह में जनता को जागरूक करेगी सरकार : साल 1944 के दर्दनाक हादसे के बाद शुरू हुआ अभियान

Sunil Kumar Rai

पढ़ें हवन में स्वाहा और स्वधा उच्चारण के मायने : सीएम योगी ने बताया, जानें क्यों मुगल बादशाह शाहजहां ने की सनातन की प्रशंसा

Sunil Kumar Rai

खास खबर : यूपी एटीएस एफबीआई की तरह करेगी काम, महिला पुलिसकर्मियों को स्कूटी देगी सरकार, जानें पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai

गौरीबाजार ब्लॉक का बिगड़ा हाल : अपूर्ण फाइलें और बिखरे रिकॉर्ड, सीडीओ को मिली तमाम गड़बड़ी

Harindra Kumar Rai

डीएम और एसपी का सख्त आदेश : जनसमस्याओं को गंभीरता से हल करें अधिकारी, समाधान दिवस में सुनी फरियाद

Sunil Kumar Rai

UP Elelction 2022 : मुबारकपुर सीट पर चुनाव लड़ेंगे अखिलेश यादव, सपा ने रुद्रपुर से प्रदीप यादव को दिया मौका, देखें पूरी लिस्ट

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!