खबरेंराष्ट्रीय

राहत : देश में वाहनों की खुदरा बिक्री 37 प्रतिशत बढ़ी, ट्रैक्टर की खरीद में जबरदस्त उछाल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

New Delhi : वाहन डीलरों के संगठन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (Federation of Automobile Dealers Associations of India) के मुताबिक भारत में वाहनों की खुदरा बिक्री में 37 प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। यह वृद्धि पिछले साल अप्रैल महीने की तुलना में है। तब देश कोविड महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा था। संगठन ने आज, गुरुवार को आंकड़े जारी किए

फाडा के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल में सभी श्रेणियों में कुल 16,27,975 वाहनों की बिक्री हुई। जबकि इससे एक साल पहले समान अवधि के दौरान 11,87,771 वाहन बिके थे। सालाना आधार पर देखा जाए, तो यात्री वाहनों और दोपहिया सहित सभी वाहन श्रेणियों में बिक्री पिछले साल अप्रैल की तुलना में इस साल बढ़ी है। पिछले महीने 2,64,342 यात्री वाहनों का पंजीकरण हुआ, जो एक साल पहले की समान अवधि की 2,10,682 इकाइयों से 25 प्रतिशत अधिक था।

26 प्रतिशत की वृद्धि हुई
इसी तरह अप्रैल 2022 में 11,94,520 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक है। बीते महीने, वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री 78,398 इकाई पर पहुंच गई, जो अप्रैल, 2021 की 51,515 इकाइयों से 52 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल, 2021 की तुलना में इस साल अप्रैल में तिपहिया वाहनों की बिक्री 96 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि ट्रैक्टर पंजीकरण में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

6 प्रतिशत की गिरावट आई
फाडा के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने कहा, ‘‘अप्रैल, 2019 और अप्रैल, 2022 की तुलना करने पर पता चलता है कि हम अभी पूरी तरह से उबरे नहीं हैं। क्योंकि कुल खुदरा बिक्री में 6 प्रतिशत की गिरावट आई है।’’ उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध जारी है। चीन में भी लॉकडाउन है, जिसके कारण वाहन उद्योग आपूर्ति संबंधी दिक्कतों, सेमीकंडक्टर की कमी, धातुओं की ऊंची कीमतों के साथ ही कंटेनर की कमी से जूझ रहा है। कोरोना से उबर रहे देश के लिए आंकड़े सकारात्मक रुख दिखा रहे हैं।

Related posts

यूपी के 58754 ग्राम पंचायतों और 1300 वार्ड से निकलेगी रैली : मातृशक्ति को जागृत करने के लिए योगी सरकार चलाएगी बड़ा अभियान

Shweta Sharma

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान

Sunil Kumar Rai

सीडीओ रवींद्र कुमार की जांच में खुली भाटपाररानी ब्लॉक की पोल : मनमौजी कर्मचारी कर रहे मनमानी, बेबस प्रशासन

Rajeev Singh

विरोध : सोसाइटी निवासियों ने प्रदर्शन कर एओए गठन की मांग की, बिल्डर पर लगाए ये आरोप

Abhishek Kumar Rai

अच्छी खबर : योगी आदित्यनाथ सरकार में दम दिखा रहे खिलाड़ी, मुख्यमंत्री ने बजट और हौसला बढ़ाया, पढ़ें रिपोर्ट

Sunil Kumar Rai

BIG BREAKING : देवरिया के 5 उर्वरक बिक्री केंद्रों का लाइसेंस रद्द, डीएम ने आधा दर्जन सचिवों पर भी की कार्रवाई

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!