खबरेंपूर्वांचल

अंग्रेजी पेपर लीक मामला : माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पर रासुका के तहत कार्रवाई हुई, 52 आरोपी गिरफ्तार

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस केस में गिरफ्तार एक विद्यालय के प्रधानाचार्य के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत आरोप तय किए गए हैं। पुलिस सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मां लछिया मूरत यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अक्षय लाल यादव पर रासुका की तामील की गई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में यह एक्शन लिया गया है।

इन पर भी लगा रासुका

इससे पहले प्रश्न पत्र लीक मामले के मास्टरमाइंड महराजी देवी स्मारक इंटर कॉलेज के प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह, नकल माफिया राजू प्रजापति और डीआरआर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक रवींद्र सिंह पर भी रासुका लगाया जा चुका है।

52 आरोपी गिरफ्तार हुए

बताते चलें कि इस मामले में पुलिस ने अब तक 52 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्र और तीन पत्रकार अजीत कुमार ओझा, दिग्विजय सिंह व मनोज गुप्ता शामिल हैं। हालांकि, जिला जज न्यायालय से जमानत मिलने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक मिश्र और तीनों पत्रकार जेल से रिहा हो गए हैं।

ये है मामला

इसी साल मार्च में बलिया जिले में इंटरमीडिएट का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक हो गया था। जिसके बाद बलिया समेत 24 जिलों में इसकी परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने पूरे मामले की छानबीन कर आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

Related posts

यूपी : तेज आवाज में बजा लाउडस्पीकर तो एक्शन लेगी योगी सरकार, जानें क्या

Sunil Kumar Rai

विद्युत विभाग और लेखपालों पर आगजनी रोकने की जिम्मेदारी : डीएम की अपील-लोग बरतें ये एहतियात

Swapnil Yadav

उद्यमियों ने फिर उठाया उसरा बाजार में फायर स्टेशन का मसला : डीएम ने दिया ये आश्वासन, एनओसी जारी करने में इस रैंक पर पहुंचा देवरिया

Sunil Kumar Rai

बड़ी खबर : पीएम के स्वागत से पहले सीएम योगी ने लिया जायजा, कुशीनगर एयरपोर्ट के बारे में कही ये बात

Sunil Kumar Rai

Deoria News: डीएम और डीआईजी ने देवरहा बाबा आश्रम में किया दर्शन, दिया ये आश्वासन

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : ‘किसान पुत्र का उप राष्ट्रपति चुना जाना देश के लिये हर्ष का विषय,’ देवरिया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!