खबरें

नोएडा : विहिप कार्यकर्ताओं को परेशान करना पड़ा भारी, कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, संगठन ने की ये मांग

Noida News : नोएडा में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीजी का मामला पुलिस के लिए भारी पड़ गया है। गौतमबुद्ध नगर की एक अदालत ने आज मामले में शामिल चौकी इंचार्ज को फटकार लगाई। इसके बाद विहिप ने नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से चौकी इंचार्ज को बर्खास्त करने की मांग की है।

विहिप प्रवक्ता के मुताबिक, “नोएडा में अवैध मजार बनाए जाने का सिलसिला जारी है। इन्हीं मजारों के सम्बंध में नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) और नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई (Suhas LY IAS) को ज्ञापन देकर लौटते हुए विहिप पदाधिकारियों और बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर सेक्टर-39 के बाहर कुछ लोगों ने जानलेवा हमले का प्रयास किया। जो सादा वेशधारी थे, उन्हें पुलिस ने बाद में अपना कर्मचारी बताया। फिर भी हमारे कार्यकर्ताओं को झूठे केस में फंसाने का दुष्प्रयास किया गया, जो बेहद निंदनीय व नोएडा पुलिस-प्रशासन की छवि को धूमिल करने वाला है।”

बर्खास्त हो पुलिसकर्मी

इस मामले में न्यायालय ने आज नोएडा पुलिस को फटकार लगाई। इसके बाद से ही विहिप जिला प्रशासन पर हमलावर है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय शंकर तिवारी ने कहा कि झूठे आरोप लगाने वाले आईओ को अविलंब बर्खास्त किया जाए।

मुकदमे वापस लेकर कार्रवाई हो

विश्व हिन्दू परिषद मेरठ प्रान्त के प्रान्त प्रचार प्रमुख अवधेश पाण्डेय ने कहा कि छाती पर रिवॉल्वर तानकर थाने के सामने सरेआम जान से मारने की धमकी देने वाले पुलिसकर्मी को अविलम्ब गिरफ्तार कर कार्यकर्ताओं पर झूठे केस मढ़ने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही सभी मुकदमे वापस लिए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में कोई ढिलाई बरती गई, तो विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ता सम्पूर्ण हिन्दू समाज के साथ राज्यव्यापी आंदोलन को मजबूर होंगे।

Related posts

देवरिया में प्रभावी हुई आचार संहिता : डीएम ने कड़ाई से पालन का दिया आदेश, पढ़ें सभी प्रतिबंध

Rajeev Singh

बॉर्डर और राज्यों से जुड़ी सीमा पर निगाह रखेगी योगी सरकार, किसानों को इस आधार पर मिलेगा उर्वरक, जानें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

देवरिया में उर्वरक का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध : डीएम ने विक्रय केंद्र का किया निरीक्षण, असुविधा हो तो हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

Abhishek Kumar Rai

पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ : सज कर तैयार हुई राजधानी

Abhishek Kumar Rai

सीएम ने सदन में पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन को दी श्रद्धांजलि : 9 नवंबर को हुआ था निधन

Sunil Kumar Rai

Deoria News : 3 जुलाई को लगेगी विशेष लोक अदालत, सुलझाए जाएंगे ये मामले

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!