Deoria News : जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक बुधवार को विकास भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने की तथा सह-अध्यक्षता सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चंद्र तिवारी, विधायक बरहज दीपक मिश्रा, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इस मौके पर सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि जनपद के विकास के लिए अधिकारी समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करें। उन्होंने विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही न हो और विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए।
सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर ने विद्युत, स्वास्थ्य तथा अन्य जनसुविधाओं से संबंधित बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, सड़क निर्माण, विद्युत आपूर्ति, जल जीवन मिशन, विद्यालयों की मूलभूत सुविधाएं, पेंशन, शौचालय निर्माण एवं अन्य विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाए।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कहा कि दिशा बैठक का उद्देश्य विकास कार्यों को गति देना और जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के बीच समन्वय को मजबूत करना है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि बैठक में प्राप्त दिशा-निर्देशों का तत्काल प्रभाव से पालन सुनिश्चित करें और आगामी बैठक में किसी भी प्रकार की प्रगतिहीन स्थिति न रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने विगत बैठक में लिए गए बिंदुओं की पुष्टि करायी तथा विभिन्न विभागों ने अपनी योजनाओं की अद्यतन प्रगति प्रस्तुत की। बैठक में जिला स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
