खबरेंदेवरिया

रणविजय सिंह बघेल बने अखिल क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय सचिव : अमित सिंह बबलू और अमित सिंह सिट्टू को मिली ये जिम्मेदारी

Deoria News : अखिल क्षत्रिय महासभा ने रविवार को महारानी चंडिका क्षत्रिया छात्रावास देवरिया में महारानी चंडिका, श्री रामचंद्र एवं महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर एक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह तथा संचालन रणविजय सिंह बघेल ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री रणबीर सिंह, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय प्रवक्ता कालिका सिंह ,सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, प्रदेश सचिव संजय सिंह, गोरखपुर मंडल उपाध्यक्ष जेपी सिंह रहे।

बैठक को संबोधित करते राष्ट्रीय महामंत्री रणवीर सिंह ने कहा कि आगामी 5 नवंबर को तथाकथित एक संस्था द्वारा जनपद देवरिया में कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसका नवीनीकरण अप्रैल 2012 में ही समाप्त हो गया है। इस अवैध संस्था के नाम पर अधिवेशन करना समाज को गुमराह करना है। समाज को इससे सावधान रहने की जरूरत है।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता कालिका सिंह ने कहा कि अखिल क्षत्रिय महासभा समाज के निचले स्तर पर जाकरके जोड़ने का काम करेगा। उनके बच्चों की पढ़ाई आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों की शादी में सहयोग तथा व्याप्त कुरीतियों तथा आपसी मनमुटाव को दूर करने का काम अखिल क्षत्रिय महासभा द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर लोगों को पदाधिकारी भी राष्ट्रीय महामंत्री द्वारा मनोनीत किया गया।

इसमें रणविजय सिंह बघेल को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया गया। जिला अध्यक्ष अरविंद सिंह मामा, जिला संयोजक बृजेश सिंह राजा, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह गुड्डू और अमित सिंह बबलू, प्रदेश महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह और राजन राव, प्रदेश उपाध्यक्ष यूथ विंग अमित सिंह सीटू, मानवीर सिंह, अतुल सिंह बघेल, धनवंत सिंह जिला अध्यक्ष, यूथ विंग अतुल सिंह बघेल, छोटू पाल, केपी सिंह, पंकज सिंह, वैभव शाही, अरुण सिंह, प्रभु दयाल सिंह, रोशन शाही, आकाश सिंह, रणजीत सिंह उर्फ अंगद सिंह, पंकज सिंह विजय प्रताप सिंह, डब्लू शाही दिनेश राव, जेपी सिंह, रंगबहादुर सिंह, नीरज शाही, पंकज सिंह, रणवीर सिंह बीरा, अतुल राव, पंकज सिंह, अमित सिंह, डॉक्टर निर्भय शाही, जिला अध्यक्ष चिकित्सा प्रकोष्ठ रोशन शाही आदि लोगों को प्रदेश से लेकर मंडल एवं जिला का पदाधिकारी घोषित किया गया।

Related posts

BIG NEWS : देवरिया के स्कूलों में अनुपस्थित मिले 80 शिक्षकों पर हुई कार्रवाई, बीएसए ने एक हफ्ते में मांगा जवाब

Satyendra Kr Vishwakarma

इसी साल शुरू होगा Ghaziabad-Kanpur Economic Corridor का भूमि अधिग्रहण : NHAI ने मई तक का रखा लक्ष्य

Sunil Kumar Rai

किसानों के साथ योगी सरकार कर रही बेजुबानों की भी फिक्र : बानर वन और सोलर फेंसिंग योजना से इन जीवों की होगी रक्षा

Rajeev Singh

देवरिया में लोक अदालत में सुलझाए गए 89031 वाद : 11 करोड़ से अधिक की हुई वसूली

Rajeev Singh

लाखों लोगों के लिए खुशखबरी : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा देवरिया, एमएलए जयप्रकाश निषाद की मांग पर सीएम ने लिया एक्शन

Satyendra Kr Vishwakarma

सीएम योगी ने लिया संकल्प, यूपी में कोई नहीं होगा बेघर, जानें कैसे मिलेगा सबको आवास

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!