उत्तर प्रदेशखबरें

अयोध्या की तर्ज पर नैमिष तीर्थ को संवारेगी योगी सरकार : 88000 ऋषियों की तपोस्थली के विकास पर ये बोले संत

Uttar Pradesh News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर नैमिषारण्य धाम के चक्रतीर्थ पहुंचे। यहां उन्होंने विधि विधान से दर्शन-पूजन एवं हवन का कार्य संपादित किया। इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने यहां स्थित प्राचीन भूतेश्वरनाथ मंदिर और मां ललिता देवी मंदिर में भी दर्शन पूजन किया।

मुख्यमंत्री ने चक्रतीर्थ में देशभर से आए संतों, महंतों और नैमिष तीर्थ के विभिन्न मठ मंदिरों के पुजारियों के साथ स्वच्छता श्रमदान किया। मुख्यमंत्री सहित अन्य साधु-संतों ने मास्क लगाकर झाड़ू लगाते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति सतर्कता का भी संदेश दिया। इससे पूर्व संत-महंतों से वार्तालाप के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी से स्वच्छता को लेकर आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मठ, मंदिरों को पूरी तरह से हमें प्लास्टिक मुक्त बनाना होगा। सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि नैमिष तीर्थ के विकास के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं है। अयोध्या की तर्ज पर ही नैमिषारण्य का विकास सरकार की प्राथिमकता है।

संतों ने की विकास कार्यों की सराहना
प्रदेश की कमान संभालने के बाद बाद पांचवी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज मनु, वेद व्यास और महर्षि दधीचि सहित 88 हजार तेजोमय ऋषि-मुनियों की पावन तपोभूमि नैमिष तीर्थ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां साधु संतों से काफी देर तक मुलाकात की। इस दौरान संतों ने नैमिष तीर्थ में हुए अभूतपूर्व विकास की मुक्तकंठ से सराहना की। देश के कोने कोने से आए संतों, महंतों और विभिन्न मंदिरों के पुजारियों ने मुख्यमंत्री का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि वैसे तो नैमिष तीर्थ पूरे देश के आस्थावान सनातनियों में अपने अमूल्य स्थान रखता है, मगर इस सरकार में हुए विकास कार्यों से इसकी शोभा और बढ़ गई है। सभी ने मुख्यमंत्री को अपने अपने मंदिर-मठों में पधारने के लिए आमंत्रित किया।

स्वच्छता को बनाएं जन आंदोलन : सीएम
मुख्यमंत्री ने संतों-महंतों और पुजारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य बापू महात्मा गांधी के प्रति स्वच्छांजलि अर्पित करने का आह्वान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। हमारा दायित्व है कि हम स्वच्छता को एक दिन का कार्यक्रम ना बनाते हुए जनआंदोलन का रूप दें। स्वच्छता ही जीवन की पहली आवश्यकता है। खासाकर तीर्थों, मठ, मंदिरों और हर वो जगह जहां लोगों का सार्वजनिक आगमन होता है, हमें स्वच्छता के प्रति संवेदनशील होना होगा। मुख्यमंत्री ने संभी संतों से अपने अपने मठ, मंदिरों को प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान किया।

पहले यहां दीपक तले अंधेरा वाली स्थिति थी : योगी
उन्होंने कहा कि नैमिष तीर्थ के विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है। इस क्षेत्र की वैदिक और पौराणिक ख्याति को पुनर्स्थापित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। राजधानी लखनऊ के पास होने के बावजूद पहले यहां दीपक तले अंधेरा वाली स्थिति देखने को मिलती थी। आज यहां इलेक्ट्रिक बस सेवा, हेलीकॉप्टर सेवा, सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य तेज गति से हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां हुआ अब तक का विकास मात्र छोटी सी झलक है। यहां अभी बहुत से कार्य होने बाकी हैं। पूरा देश आज नैमिषारण्य आना चाहता है। अयोध्या में राममंदिर बनने के बाद यहां श्रद्धालुओं की तादात और बढ़ेगी। ऐसे में हमें यहां सुव्यवस्थित वातावरण तैयार करना होगा। ये कार्य स्वच्छता के साथ ही पूरा किया जा सकता है। इसके साथ ही हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि यहां आने वाले दर्शनार्थियों, पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार हो।

Related posts

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का हुआ समापन : सीडीओ ने सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ, इन सभी को किया सम्मानित

Abhishek Kumar Rai

पहल : गंगा में छोड़ी गईं 2 लाख मछलियां, यूपी के इन 12 जिलों में चल रहा अभियान, जानें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

डीएम और एसपी ने मूर्ति विसर्जन स्थल का लिया जायजा : पटनवा पुल और हेतिमपुर पहुंचे दोनों अधिकारी, ग्रामीणों ने की ये मांग

Sunil Kumar Rai

विरोध : सुपरटेक बिल्डर की सद्बुद्धि के लिए निवासियों ने किया हवन-पूजन, की ये मांग

Satyendra Kr Vishwakarma

मनरेगा में लापरवाही बरतने वाले सचिव और सहायक से होगी वसूली : जांच में सीडीओ को मिलीं कमियां

Swapnil Yadav

तुलसीदास की चौपाई और दो प्रसिद्ध कवियों की इन पंक्तियों से सीएम योगी ने अखिलेश पर छोड़े तीर : अगले दो चुनावों को लेकर किया बड़ा दावा

Rajeev Singh
error: Content is protected !!