खबरेंदेवरिया

देवरिया : महिला मतदाताओं ने मतदान में पुरुषों को पछाड़ा, की रिकॉर्ड वोटिंग, पूरी जानकारी

Deoria News : यूपी विधानसभा चुनाव-2022 (UP Vidhansabha Chunav-2022) के छठे चरण में देवरिया में हुए मतदान में महिलाओं ने बड़ी भागीदारी निभाई है। पुरुष मतदाताओं के मुकाबले नारी शक्ति ने बढ़-चढ़ कर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लिया। 3 मार्च को जनपद की सभी 7 सीटों पर मतदान कराया गया था। इसमें 56.67% वोटिंग हुई।

चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा 59.47 प्रतिशत मतदान पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र में हुआ था। जबकि सलेमपुर में सबसे कम 52 फ़ीसदी लोगों ने वोट डाला। रुद्रपुर विधानसभा में 55.24%, देवरिया विधानसभा सीट के लिए 55.21%, रामपुर कारखाना में 57.75%, भाटपार रानी में 56.07% और बरहज में 57.39 फीसदी मतदान हुआ।

नारी शक्ति ने दिखाया दम

आंकड़ों के मुताबिक जिले में कुल 12 लाख 42 हजार 14 पुरुष मतदाता हैं। महिला मतदाताओं की संख्या 11 लाख 19 हजार 678 हैं। छठे चरण में 3 मार्च को विधानसभा चुनाव में 6 लाख 27 हजार 443 पुरुषों ने मतदान किया है। जबकि 7 लाख 11 हजार 63 महिला मतदाताओं ने वोट डाले।

पथरदेवा में सबसे ज्यादा वोटिंग

आंकड़ों के मुताबिक पथरदेवा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 59.47 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। यहां से उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार हैं। जबकि समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी मैदान में है। बहुजन समाज पार्टी ने यहां से स्वर्गीय शाकिर अली के बेटे परवेज आलम को टिकट देकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है।

66 महिला उम्मीदवार हैं

छठे चरण के मतदान में 2.15 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 1.15 करोड़ पुरुष, 1.00 करोड़ महिला तथा 1363 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम 6:00 बजे उपस्थित रहे, उन सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का मौका मिला। छठे चरण के निर्वाचन में कुल 57 विधानसभा क्षेत्रों में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से 66 महिला उम्मीदवार हैं।

7 मार्च को होगा चुनाव

विधानसभा चुनाव-2022 (UP Vidhansabha Chunav-2022) के सातवें और आखिरी चरण का निर्वाचन आगामी 7 मार्च, 2022 को होगा। सातवें चरण में प्रदेश के 9 जनपदों की 54 विधान सभाओं के लिए सुबह 7:00 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। 3 विधान सभा सीटों 383-चकिया (अजा), 401-राबर्ट्सगंज, 403-दुद्धी (अजजा) के लिए शाम 4:00 बजे तक तथा शेष 51 विधान सभाओं में शाम 6:00 बजे तक मतदान करने का समय निर्धारित है।

Related posts

अमृत महोत्सव : डूडा कार्यालय परिसर देवरिया में खुला तिरंगा वितरण केन्द्र, झंडा खरीदने उमड़े लोग

Shweta Sharma

DEORIA BREAKING : घटिया निर्माण पर नाराज डीएम ने ठेकेदार के फंड में कटौती की, जमीन चयन की जांच के लिए कमेटी गठित

Sunil Kumar Rai

जल जीवन मिशन की हकीकत : ग्रामीणों ने सीडीओ को गिनाईं समस्याएं, लीक हो रहे पाइप से पानी की आपूर्ति बाधित, दो एजेंसी पर लगा जुर्माना

Sunil Kumar Rai

योगी बोले : कानून को अपने हाथों में न लें सांस्कृतिक योद्धा, लोगों को करें जागरूक

Rajeev Singh

देवरिया : “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसएचजी ने लिया संकल्प, बनी ये योजना

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : गौरी बाजार में मामूली कहासुनी में पेट्रोल पंप कर्मियों ने युवकों को पीटा, जानें पूरा मामला

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!