खबरेंदेवरिया

अब देवरिया में होगी मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल की मरम्मत : डीएम की पहल पर एलिम्को ने शुरू किया सर्विस सेंटर

Deoria News : अब दिव्यांगजनों को मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल के खराब होने की दशा में मरम्मत के लिए महीनों इंतजार नहीं करना होगा। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की विशेष पहल पर एलिम्को ने जनपद में अपना सर्विस सेंटर शुरू किया है। अभी तक जनपद में सर्विस सेंटर न होने की वजह से मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल में आने वाली खामियों को दूर करने के लिए कानपुर भेजा जाता था, जिसमें लंबा समय लगता था।

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि हाल के वर्षो में दिव्यांगों को बड़ी संख्या में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया है, जिससे उनके जीवन की राह आसान हुई है। इन आधुनिक मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिलों को दिव्यांगों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए विशेष रूप से तैयार किया गया है। ये एक्सीलेटर के माध्यम से चलती है, जिसमे 12-12 वोल्ट की 2 बैटरी, मोटर कंट्रोलर व चार्जर मुख्य रूप से होते हैं।

इन पर एक वर्ष की वारंटी दी जाती है। लेकिन, इनमें किसी भी तरह की खराबी आने पर दिव्यांगजनों को परेशानी होती थी। स्थानीय बाजार में इसके पार्ट उपलब्ध न होने तथा एलिम्को का कोई  सर्विस सेंटर न  होने के कारण दिव्यांगजनों को असुविधा देखने को मिलती थी। उन्हें कुरियर के माध्यम से अपनी मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल कानपुर भेजनी पड़ती थी, जहां से वापस आने में एक से दो महीने का समय लग जाता था।

जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों की सुविधा के दृष्टिगत व्यक्तिगत प्रयास किया और एलिम्को प्रबंधन से सर्विस सेंटर खोलने के लिए बात की। जिसके बाद एलिम्को ने अपना सेल्स एवं रिपेयर सेंटर-आसरा शुरू कर दिया है। मोटरराइज्ड ट्राइसाइकिल से जुड़ी किसी भी खराबी को सही कराने के लिए दिव्यांगजन विठोबा आसरा सेंटर, निकट प्रधान डाक घर के आगे वाली गली सिविल लाइन रोड, देवरिया मोबाइल नंबर 09839208111, 9984845111 पर संपर्क कर सकते हैं।

इस केंद्र के माध्यम से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के एडिप योजनान्तर्गत निःशुल्क उपकरण जैसे मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, सेन्सर स्टिक, कृत्रिम अंग, वैशाखी, ट्राइसाइकिल इत्यादि हेतु विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कैंप आयोजित कर पात्र दिव्यांगजनों का पंजीकरण भी किया जाएगा।

Related posts

स्वदेशी गाय की नस्ल सुधार के लिए प्रोत्साहन राशि देगी योगी सरकार : यूपी में शुरू हुई मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन याेजना

Sunil Kumar Rai

UP MLC Election result 2022 : देवरिया-कुशीनगर से भाजपा के डॉ रतनपाल सिंह जीते, कफील खान को मिले 1031 वोट

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में सफाई कर्मी ने फर्जी दस्तावेज पर कमाये 55 लाख : अब प्रशासन करेगा वसूली, जानें पूरा मामला

Sunil Kumar Rai

बेतरतीब धार्मिक आयोजनों पर सख्त गृह सचिव संजय प्रसाद : अफसरों को आदेश-न शुरू हो कोई नई परंपरा

Abhishek Kumar Rai

DEORIA BREAKING : दोयम दर्जे की ईंट से बन रहा गवर्मेंट आईटीआई, गेट बनाने में हुई तकनीकी गड़बड़ी, डीएम ने टीम गठित कर मांगी रिपोर्ट

Harindra Kumar Rai

Deoria News : सलेमपुर भाजपा दो दिन करेगी खास कार्यक्रमों का आयोजन, पार्टी की जीत के लिए बनी योजना

Rajeev Singh
error: Content is protected !!