खबरेंदेवरिया

डीएम ने धीमी राजस्व वसूली पर जताई नाराजगी : अवैध ईंट-भट्ठों पर कार्रवाई का दिया आदेश, विद्युत विभाग को…

Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग, परिवहन, वाणिज्यकर, आबकारी, स्टैंप व निबंधन, खनन विभाग सहित विभिन्न विभागों के मई माह के कर-करेत्तर राजस्व प्राप्ति की समीक्षा की। बैठक में डीएम ने कर-करेत्तर राजस्व वसूली तेज करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की राजस्व वसूली पर गहरी नाराजगी प्रकट की। विद्युत वितरण खंड देवरिया द्वारा गत वर्ष मई माह में वसूले गए राजस्व 12.88 प्रतिशत की तुलना में इस वर्ष 10.83 प्रतिशत की ही वसूली की गई है। इसी प्रकार गौरीबाजार में 12.2 प्रतिशत के सापेक्ष 6.42 प्रतिशत, सलेमपुर में 14.3 प्रतिशत की तुलना में 6.40 प्रतिशत की ही वसूली हुई है। बरहज में 5.72 की वसूली की गई है।

जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत बिल की धनराशि मासिक आधार पर जमा कराई जाए। उन्होंने विद्युत सखियों के माध्यम से डोर-टू-डोर विद्युत बिल बकाया वसूली अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को विद्युत बिल का भुगतान ऑनलाइन जमा करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ट्रांसफॉर्मर एवं लो-वोल्टेज से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान भी किया जाए। आमजन को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

खनन एवं धातु कर्म विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि मई माह मासिक लक्ष्य 67.50 लाख रुपए के सापेक्ष महज 48.41 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की गई है। डीएम ने जनपद में चल रहे समस्त अवैध ईंट-भट्ठों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का आदेश दिया। आबकारी विभाग ने मई माह के 10306 लाख रुपये लक्ष्य के सापेक्ष 8718 लाख रुपये राजस्व की वसूली हुई है। डीएम ने आबकारी विभाग को राजस्व बढाने के लिए अवैध शराब के निर्माण केंद्रों को चिन्हित कर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया।

बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, उपायुक्त राज्य कर पंकज लाल, जिला आबकारी अधिकारी अनिल भारती, एआरटीओ आशुतोष शुक्ला, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खण्ड आरके सिंह, डीएसओ संजय पांडेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Nagar Panchayat Election 2022 : बीजेपी हर वार्ड में रन फॉर यूनिटी से जोड़ेगी मतदाता, प्रभारी बोले-एकतरफा विजय हासिल करेगी पार्टी

Rajeev Singh

Deoria news : आरएलडी ने जिलाध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव को संतकबीरनगर में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

Sunil Kumar Rai

Deoria News : देवरिया में मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का चयन, जानें सभी केंद्रों के नाम

Abhishek Kumar Rai

बहुपयोगी बांस बनेगा और खास : उत्पादन बढ़ाने और बाजार पर योगी सरकार का फोकस, ऐसे कारगर साबित हो रहा बैम्बू मिशन

Sunil Kumar Rai

डीएम के हाथ लगाते उखड़ गई पंचायत भवन की खिड़की : सचिव सस्पेंड, समिति करेगी जांच

Sunil Kumar Rai

देवरिया : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने पथरदेवा विधानसभा से भरा पर्चा, जनता को ऐसे दिया धन्यवाद

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!