खबरेंपूर्वांचल

कुशीनगर में हृदयविदारक हादसा : हल्दी की रस्म के दौरान कुएं में गिरने से 13 महिलाओं और बच्चियों की मौत, एक दर्जन घायल, गांव में मचा कोहराम

Kushinagar News : कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में हल्दी की रस्म अदा करने के दौरान हुए हादसे में 13 महिलाओं और बच्चियों की मौत हो गई। एक दर्जन से ज्यादा गंभीर रूप से जख्मी हैं। जिनका इलाज चल रहा है। घटना कुएं का स्लैब टूटने से हुई। बुधवार की देर रात हुए इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने दुख जताया है। बीती देर रात तक राहत-बचाव कार्य चलता रहा। आशंका थी कि कुएं में और महिलाएं हैं।


बुधवार की रात नौरंगिया गांव में हल्दी के मटकोड़ की रस्म की जा रही थी। परिवार में खुशियों का माहौल था। लेकिन अब पूरे गांव में मातम मचा हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रस्म के दौरान कुएं पर ज्यादा महिलाएं, बच्चियां खड़ी हो गईं। इससे उसका स्लैब टूट गया और 25 से ज्यादा महिलाएं, बच्चियां कुएं में गिर गईं। उनके ऊपर से मलबा गिरा। हादसे में 13 की मौत हो गई। 2 शवों की पहचान नहीं हो पाई थी।


घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। थोड़ी देर में ही कमिश्नर, डीआईजी, डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे और उन्होंने रेस्क्यू मिशन का जायजा लिया। डीएम ने सभी पीड़ित परिवारों को 4 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

जानकारी के मुताबिक नौरंगिया गांव के स्कूल टोला के निवासी परमेश्वर कुशवाहा के बेटे अमित कुशवाहा की आज शादी थी। बुधवार की रात हल्दी की रस्म अदा हो रही थी। उनके घर से करीब 100 मीटर दूर स्थित कुएं के पास मटकोड़ का कार्यक्रम हो रहा था। इसको स्लैब बनाकर ढंका गया था। रस्म के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चियां इसके स्लैब पर खड़ी हो गईं। भार ज्यादा होने की वजह से ये टूट गया और वो सभी कुएं में समा गईं। कुएं में पानी भरा हुआ है। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई।


ग्रामीणों ने तुरंत राहत-बचाव शुरू किया। लेकिन अंधेरे और कुएं की गहराई की वजह से उन्हें सफलता नहीं मिली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद 13 को मृत घोषित कर दिया। सभी शवों को जिला अस्पताल के पास रखा गया। जहां से आज उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। एक साथ 13 शव देखकर हर कोई सदमे में था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने लिखा है, “उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदय विदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।”


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री राहत कोष से भी मृतकों के परिजनोंं को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है।

Related posts

Deoria news : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया स्वावलंबन स्वाभिमान कार्यक्रम का उद्घाटन, प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनेंगी नारी शक्ति

Abhishek Kumar Rai

डीएम बोले : बायोफ्लॉक मछली पालन से खुल रही तरक्की की नई राह, लाखों कमा रही देवरिया की ये महिला मत्स्य पालक

Satyendra Kr Vishwakarma

बीईओ बरहज को कारण बताओ नोटिस जारी : इस वजह से सीडीओ ने लिया एक्शन

Abhishek Kumar Rai

बड़ी खबर : देवरिया में 11 थानेदारों का हुआ तबादला, विपिन मलिक को महुआडीह से गौरी बाजार भेजा गया, देखें पूरी लिस्ट

Sunil Kumar Rai

फायरब्रांड नेता प्रवीण तोगड़िया का देवरिया में जोरदार स्वागत : आतिथ्य में उमड़े कार्यकर्ता और पदाधिकारी

Rajeev Singh

खास खबरः 20 अक्टूबर को पीएम करेंगे कुशीनगर एयरपोर्ट का लोकार्पण, जुटेंगी बड़ी हस्तियां, पढ़ें अग्रेजों के जमाने के इस हवाई अड्डे की हर जानकारी

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!