खबरेंदेवरिया

देवरिया : सपा उम्मीदवार मुरली मनोहर जायसवाल समेत 600 के खिलाफ मामला दर्ज, जानें वजह

Deoria News : देवरिया के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को आचार संहिता के उल्लंघन में कई मामले दर्ज हुए। बरहज (Barhaj Assembly) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रत्याशी मुरली मनोहर जायसवाल, उनके चार सहयोगियों और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इसके अलावा लार पुलिस ने सपा-सुभासपा के प्रत्याशी के खिलाफ भी केस दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, सपा उम्मीदवार मुरली मनोहर जायसवाल अपने सहयोगियों और समर्थकों के साथ जुलूस निकाल रहे थे। लेकिन उन्होंने इसके लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट राजेंद्र नाथ ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी। इसमें उन्होंने कहा है कि सपा उम्मीदवार ने बिना अनुमति के जुलूस निकालकर प्रचार-प्रसार किया।

शिकायत पर दर्ज हुआ
उनकी तहरीर का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामला दर्ज किया। इंस्पेक्टर टीजे सिंह ने बताया कि स्टैटिक मजिस्ट्रेट की शिकायत पर सपा प्रत्याशी, उनके सहयोगियों और समर्थकों पर केस रजिस्टर हुआ है। दरअसल चुनाव आयोग आचार संहिता का पालन कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सभी जिलाधिकारियों, कप्तान और वरिष्ठ अफसरों को इसका पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यात्रा निकालने पर हुआ एक्शन
जनपद की लार पुलिस ने समाजवादी पार्टी और सुभासपा के प्रत्याशी मनबोध प्रसाद सहित तीन सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। दरअसल प्रसाद ने बीते 12 फरवरी को आशीर्वाद यात्रा निकाली थी। लेकिन उन्होंने भी इसके लिए मंजूरी नहीं ली थी। पुलिस का कहना है कि बगैर अनुमति के जुलूस निकालना आचार संहिता का उल्लंघन है। इसमें शामिल लोगों पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

DEORIA BREAKING : जिलाधिकारी की जांच में गायब मिले 5 डॉक्टर सहित 20 स्वास्थ्यकर्मी, बचने के लिए की रजिस्टर में छेड़छाड़, जांच के लिए कमेटी गठित

Sunil Kumar Rai

देवरिया में दम तोड़ रही यह योजना : नाराज सीडीओ ने सचिवों पर की कार्रवाई, अन्य को चेतावनी

Swapnil Yadav

Deoria news : देवरिया में खास ढंग से पीएम मोदी का जन्मदिन मनाएगी भाजपा, प्रधानमंत्री को भेजेंगे 5 करोड़ पोस्टकार्ड

Sunil Kumar Rai

रोटरी क्लब देवरिया सेंट्रल ने बाल सदन के बच्चों को कराया सैर : पहली बार चिड़ियाघर पहुंच बच्चे हुए उत्साहित

Shweta Sharma

देवरिया में बढ़ेंगे सघन वन : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने विधायकों-अफसरों संग की समीक्षा बैठक, दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!