खबरेंदेवरिया

देवरिया में 17 करोड़ से बनेगा दिव्यांगजनों का विद्यालय : डीएम जेपी सिंह की पहल पर हो रहे ये काम

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) की उपस्थिति में शनिवार को रुद्रपुर तहसील सभागार में दिव्यांग बंधु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में दिव्यांगजनों के हित मे चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं गहन समीक्षा हुई।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में दिव्यांगजनों को समर्पित समेकित विद्यालय के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। कुल 17 करोड रुपए की लागत से समेकित विद्यालय का निर्माण किया जाएगा,जिसमें विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांगजनों को शिक्षा उपलब्ध कराने की सुविधा होगी।

इसमें 100 छात्रों के रहने की सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त 14 प्रशासनिक भवन भी होंगे। भूमि मेहड़ा पुरवा के निकट चिन्हित की गई है, जिसका निरीक्षण एसडीएम सदर एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने किया है।

जिलाधिकारी ने अप्रैल माह में सर्वे कर ऐसे समस्त दिव्यांगजनों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है,जो आवास की पात्रता धारण करते हैं। जिलाधिकारी की विशेष पहल पर अभी तक विभिन्न श्रेणियों के 56 दिव्यांगों को पात्रता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र दिव्यांग को आवास उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है।

डीएम जेपी सिंह ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग बच्चों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। जनपद में कुल 4,595 दिव्यांग बच्चे परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त कार्यालयों में दिव्यांग चार्टर एवं रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो दिव्यांग मित्र बनाये जाने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक सोमवार को मेडिकल कॉलेज के नियंत्रण अधीन जिला अस्पताल में आयोजित होने वाले विशेष दिव्यांग कैंप को यूजर फ्रेंडली बनाने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने दिव्यांगजनों को सुमिचित सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया जाएगा।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया कि जनपद में कुल 1223 दिव्यांगजन को पेंशन दिया जा रहा है। 147 दिव्यांगजन सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत हैं, जिन्हें रोजगार दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी की पहल पर प्रत्येक तहसील दिवस में आयोजित होने वाले विशेष कैंप में 462 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा चुका है।

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) की उपस्थिति में शनिवार को रुद्रपुर तहसील सभागार में दिव्यांग बंधु की बैठक आयोजित हुई। बैठक में दिव्यांगजनों के हित मे चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं गहन समीक्षा हुई।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में दिव्यांगजनों को समर्पित समेकित विद्यालय के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। कुल 17 करोड रुपए की लागत से समेकित विद्यालय का निर्माण किया जाएगा,जिसमें विभिन्न श्रेणियों के दिव्यांगजनों को शिक्षा उपलब्ध कराने की सुविधा होगी।

इसमें 100 छात्रों के रहने की सुविधा होगी। इसके अतिरिक्त 14 प्रशासनिक भवन भी होंगे। भूमि मेहड़ा पुरवा के निकट चिन्हित की गई है, जिसका निरीक्षण एसडीएम सदर एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने किया है।

जिलाधिकारी ने अप्रैल माह में सर्वे कर ऐसे समस्त दिव्यांगजनों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है,जो आवास की पात्रता धारण करते हैं। जिलाधिकारी की विशेष पहल पर अभी तक विभिन्न श्रेणियों के 56 दिव्यांगों को पात्रता के आधार पर प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र दिव्यांग को आवास उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है।

डीएम जेपी सिंह ने परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे दिव्यांग बच्चों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। जनपद में कुल 4,595 दिव्यांग बच्चे परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त कार्यालयों में दिव्यांग चार्टर एवं रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो दिव्यांग मित्र बनाये जाने का निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक सोमवार को मेडिकल कॉलेज के नियंत्रण अधीन जिला अस्पताल में आयोजित होने वाले विशेष दिव्यांग कैंप को यूजर फ्रेंडली बनाने का निर्देश दिया।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने दिव्यांगजनों को सुमिचित सुरक्षा के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के लिए सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया जाएगा।

जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया कि जनपद में कुल 1223 दिव्यांगजन को पेंशन दिया जा रहा है। 147 दिव्यांगजन सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत हैं, जिन्हें रोजगार दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी की पहल पर प्रत्येक तहसील दिवस में आयोजित होने वाले विशेष कैंप में 462 दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा चुका है।

बैठक में सीएमओ डॉ राजेश झा, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, एलडीएम अरुणेश कुमार, सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी अखिलेंद्र शाही, सच्चिदानंद वर्मा, संतोष शुक्ला, राकेश सिंह, राकेश चौबे, गिरीश गिरी रामाश्रय आदि उपस्थित थे।

बैठक में सीएमओ डॉ राजेश झा, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, एलडीएम अरुणेश कुमार, सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी अखिलेंद्र शाही, सच्चिदानंद वर्मा, संतोष शुक्ला, राकेश सिंह, राकेश चौबे, गिरीश गिरी रामाश्रय आदि उपस्थित थे।

Related posts

सीएम योगी का जनता दर्शन : फरियादियों को न्याय का वादा, अफसरों को त्वरित निस्तारण का दिया आदेश

Shweta Sharma

सरकार के 100 दिन : अखिलेश यादव ने उपलब्धियों को बताया झूठ का पुलिंदा, भाजपा को दी ये सलाह

Abhishek Kumar Rai

नरेंद्र मोदी ने गरीबों को सरकार का एहसास कराया : सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी

Sunil Kumar Rai

Draupadi Murmu : पार्षद से पहली महिला आदिवासी राज्यपाल बनीं, अब भाजपा ने राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया, जानें कौन हैं द्रौपदी मुर्मू

Sunil Kumar Rai

भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को रेप स्टेट बना दिया है : अखिलेश यादव

Abhishek Kumar Rai

सीडीओ ने हेल्थ सेंटर पकड़ी लाला और पुरैना का किया निरीक्षण : दोनों सीएचओ पर हुई कार्रवाई

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!