खबरेंदेवरिया

लार ब्लॉक पर हुई क्षेत्र पंचायत की वार्षिक बैठक : प्रमुख और अध्यक्ष ने बीडीसी सदस्यों को दिया ये मंत्र

Deoria News : देवरिया जिले के लार विकास खण्ड पर क्षेत्र पंचायत की वार्षिक बैठक का आयोजन ब्लॉक सभागार में हुई, जिसमें विकास कार्यों से सम्बंधित कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।

इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अनुभा सिंह ने सरकार की विभिन्न योजनाओं को सही ढंग से लागू करने पर जोर दिया। इस पंचायत समिति की बैठक में क्षेत्र के प्रधान और बीडीसी सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चन्द्र तिवारी ने कहा कि योजनाओ का लाभ जरूरत मंद लोगों तक पहुंचे, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास होंगे। सबके प्रयास से ही विकास कार्य सम्भव है। आज सरकार सभी को समान रूप से लाभ दे रही है। लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले, इसके लिए हमें प्रतिबद्ध होना पड़ेगा।

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में क्षेत्र पंचायत से ऐतिहासिक कार्य होंगे। लार ब्लॉक के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान एकजुट होकर विकास की गाथा लिखेंगे।

इस अवसर पर आसनारायन सिंह, दीनानाथ प्रजापति, ओमप्रकाश सिंह, डॉ बीबी सिंह, विमल पाल, भोला सिंह, अभय सिंह, अखिलेश दूबे, घनश्याम गुप्ता, मंजीत सिंह, अली अकबर, शुभम साहनी, अंशु सिंह आदि मौजूद रहे।

भाजपा की बैठक में बनी रणनीति
भाजपा लार मण्डल ने बूथ सशक्तिकरण अभियान की बैठक श्रीराम मैरिज हाल पिपरा चौराहा लार में की।

इसमें पूर्व विधायक काली प्रसाद ने कहा कि भाजपा की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं। भाजपा बूथ सशक्तिकरण के लिए बूथ कार्यकारिणी का गठन कर बैठक का आयोजन करना और बूथ के प्रत्येक घर तक पार्टी की रीति-नीति, केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए।

जिला मंत्री अभिषेक जायसवाल ने कहा कि जनता फिर तीसरी बार देश में मोदी सरकार चाहती है। इसका संदेश पूर्वी राज्यों की जनता ने दे दिया है। वहां की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास को चुना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने किया।

इस बैठक को मण्डल प्रभारी सुशील शाही, विष्णुकान्त तिवारी ने भी सम्बोधित किया। बैठक में बृजेश धर दूबे, जगदीश यादव, राजेश सिंह, अरूण पाण्डेय, त्रिभुवन प्रताप सिंह, दूधनाथ यादव, चंद्रभूषण सिंह, विभूति प्रसाद, राजू सिंह, अमूल सिंह आदि मौजूद रहे।

Related posts

गौरीबाजार-हाटा मार्ग से बनकटिया पिच रोड बन कर तैयार : एमएलए शलभ मणि त्रिपाठी ने लोगों को दी बधाई

Rajeev Singh

पराली जलाने वाले 9 किसानों की बंद होगी सम्मान निधि : योजनाओं का लाभ लेने पर आजीवन प्रतिबंध, 8 कर्मियों पर भी गिरी गाज

Harindra Kumar Rai

Raju Srivastava passes away : दुनिया को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव का 58 वर्ष की उम्र में निधन, शोक में प्रशंसक

Harindra Kumar Rai

अधिकारियों ने विभिन्न गौशाला का लिया जायजा : ठंड से बचाव की देखी व्यवस्था, डीएम के आदेश पर…  

Sunil Kumar Rai

आयुष्मान भारत योजना में यूपी की ऊंची छलांग : इन कैटेगरी में बना देश में नंबर वन

Sunil Kumar Rai

Amrit Mahotsav : सीएम योगी ने वीरता पुरस्कार से पुरस्कृत वीरों और परिजनों को किया सम्मानित, उनके योगदान की दिलाई याद

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!