खबरेंदेवरिया

त्योहारों पर चाकचौबंद रहेगी देवरिया में व्यवस्था : पीस कमेटी की बैठक में डीएम ने बताई तैयारी, पढ़ें

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) की उपस्थिति में शनिवार को पुलिस लाइन प्रेक्षागृह में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक हुई।

बैठक में होली पर्व और शबे बरात, रमजान एवं चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत शांति-व्यवस्था के साथ आपसी सौहार्द एवं समरसतापूर्ण वातावरण में मनाने के लिए व्यापक विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन समस्त त्योहारों के दृष्टिगत शांति-व्यवस्था के लिए आवश्यक इंतजाम करने के लिए प्रतिबद्ध है।

डीएम जेपी सिंह ने कहा कि इन दोनों पर्वों के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने मुकम्मल तैयारी की है। विद्युत विभाग को 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान आने वाले लोकल फॉल्ट और ट्रांसफार्मर संबंधी समस्याओं के त्वरित निपटान की तैयारी की गई है।

विद्युत सब स्टेशन में विद्युत कटौती संबंधित शिकायतों के निपटान के लिए कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्युत समस्याओं के निस्तारण के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका नंबर 8004930620 है।

जिलाधिकारी ने बताया कि इन पर्वों के दृष्टिगत साफ-सफाई की व्यापक व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में नगरीय क्षेत्रों के लिए नगर निकायों तथा ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायती राज अधिकारी को निर्देशित किया जा चुका है।

नगरीय क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की विशेष व्यवस्था की गई है। होली के दृष्टिगत पानी से जुड़ी समस्याओं के लिए टोल फ्री नंबर पर 18001801382 शिकायत भी की जा सकती है। शबे बारात पर्व के दृष्टिगत आवारा पशुओं को बाड़े में बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि कतिपय शरारती तत्व सोशल मीडिया पर अपने घृणित भावनाओं को व्यक्त करते हैं। इसके लिए सोशल मीडिया की विशेष मॉनिटरिंग की जा रही है। जनपद में किसी भी तरह की असुविधा नागरिकों को न हो यह सुनिश्चित किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों की विशेष ड्यूटी लगाई जा रही है। ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है और इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा सुचारु रुप से चलेगी।

जिलाधिकारी ने सभी जनपदवासियों से सहअस्तित्व की संस्कृति एवं जनपद के शन्तिपूर्ण इतिहास के अनुरूप होली एवं शबे बारात आपसी प्रेम व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि इन दोनों पर्वों के दृष्टिगत पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। कुछ लोग होली पर्व पर शराब एवं अन्य मादक पदार्थ का सेवन करके नशे की हालत में वाहन चलाते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है। नशे की हालत में कोई भी गाड़ी न चलाए, ओवरस्पीडिंग या ट्रिपलिंग न करे, पुलिस यह सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने कहा कि पुलिस होलिका दहन कमेटियों के साथ समन्वय स्थापित कर रही है। 7 मार्च को होलिका दहन तथा 7 मार्च की रात को ही शबे बारात व 8 मार्च को होली के दृष्टिगत पुलिस की तैयारी मुकम्मल है। उन्होंने नागरिकों से अबीर-गुलाल और रंग से होली खेलने का अनुरोध किया।

एसपी ने कहा कि कीचड़ से होली खेलने पर लोग पुलिस को सूचित कर सकते हैं, पुलिस इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी। शांति व्यवस्था से जुड़ी किसी भी आकस्मिक स्थिति की सूचना 112 नंबर पर दी जा सकती है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूरे जनपद में दो हजार से अधिक स्थलों पर होलिका दहन होगा।

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि जनपद के 1185 ग्राम पंचायतों में 1495 होलिका दहन स्थल है, जिसके लिए 1905 सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। विकास भवन में विशेष कंट्रोल रूम बनाया गया, जिसमें 32 लोग की ड्यूटी लगाई गई है जो होलिका दहन की निगरानी करेंगे।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि अस्पतालों में इमरजेंसी सेवाओं के लिए विशेष ड्यूटी लगाई गई है। जनपद में इमरजेंसी सेवाओं के लिए 73 एम्बुलेंस उपलब्ध हैं, जिन्हें 108 नंबर डायल करके बुलाया जा सकता है।

पीस कमेटी की बैठक में प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ राजेश बरनवाल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव, सीआरओ रजनीश राय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ राजेश कुमार सोनकर, एसडीएम सदर सौरभ सिंह,एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम अरुण कुमार, एसडीएम गजेंद्र सिंह, एसडीएम अरुण कुमार, सीओ श्रीयश त्रिपाठी, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीपीओ कृष्णकांत राय, ईओ रोहित सिंह समेत बड़ी संख्या में विभिन्न धर्मों के धर्माचार्य एवं अनुयायी मौजूद थे।

Related posts

BIG NEWS : घरेलू रसोई गैस की कीमतें बढ़ीं, अब इतने में मिलेगा सिलेंडर

Sunil Kumar Rai

Deoria News : 25 अगस्त को किसान मोर्चा की बैठक में बनेगी महत्वपूर्ण रणनीति, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेन्द्र सिंह लेंगे हिस्सा

Sunil Kumar Rai

सांसद रविंद्र कुशवाहा की अगुवाई में हुई दिशा की बैठक : देवरिया के सभी जनप्रतिनिधियों ने उठाए मुद्दे, डीएम और एसपी बोले- मिल कर जनपद का विकास करेंगे

Abhishek Kumar Rai

Dhanteras 2022 : धनतेरस पर मानव स्थली पब्लिक स्कूल में हुईं विभिन्न प्रतियोगिताएं, विजेता टीमों को मिला पुरस्कार

Sunil Kumar Rai

Deoria News : ईचौना में डे-नाइट क्रिकेट का शुभारंभ, पहले मैच में टीचर कॉलोनी ने करुअना को दी शिकस्त

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : गौरी बाजार पुलिस की अजब कार्यशैली, तीन हफ्ते पहले दिए शिकायती पत्र पर अब तक नहीं हुआ एक्शन

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!