खबरेंदेवरिया

स्नातक चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करेगी भाजपा : एमएलसी अनूप गुप्ता

Deoria News : “गोरखपुर- फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से इस बार के चुनाव में भाजपा के लिये कोई चुनौती नहीं है। इस चुनाव में इस बार कोई विपक्ष है ही नहीं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी एकतरफा विजय हासिल करने जा रही है। भाजपा प्रत्याशी देवेन्द्र प्रताप सिंह पिछड़े सभी रिकार्डों को तोड़ते हुए इस बार रिकार्ड मतों से विजय प्राप्त करेंगे।”

ये बातें भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री व विधान परिषद सदस्य अनूप गुप्ता ने शुक्रवार को देर शाम जिला पंचायत सभागर में गोरखपुर-अयोध्या स्नातक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के निमित्त आयोजित बैठक में उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों, चुनाव संचालन समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता अपने तन, मन और धन से राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाने तथा देश के विकास को ध्येय मानकर कार्य करता है। कार्यकर्ताओं की तप, तपस्या और मेहनत से ही भारतीय जनता पार्टी का विजय रथ आगे बढ़ रहा है।

प्रदेश महामंत्री ने कहा कि यह विजय यात्रा गोरखपुर-अयोध्या स्नातक चुनाव में भी जारी रहेगी। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के हाथों को और मजबूत बनाने के लिये इस चुनाव में अवश्य जीत प्राप्त करना है। क्षेत्रीय महामंत्री, जिला प्रभारी भाजपा सुनील गुप्ता ने कहा कि मतदान से पहले सभी मतदाताओं से एक रणनीति बना व्यक्तिगत सम्पर्क कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने का आग्रह निश्चित ही हो जाये। मतदान से पहले सभी मतदाताओं तक मतदान पर्ची पहुंचाना होगा। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने तथा संचालन जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से सांसद रविन्द्र कुशवाहा, विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी, संजय सिंह एडवोकेट, अजय कुमार दूबे, कृष्णनाथ राय, रविन्द्र किशोर कौशल, हेमन्त मिश्र, राजेन्द्र मल्ल, रामाज्ञा चौहान, अम्बिकेश पाण्डेय, भारती शर्मा, पवन कुमार मिश्र, धनुषधारी मणि, अमित सिंह बबलू, अमरेश सिंह, निखिल सिंह, संजय पाण्डेय, जितेंद्र सिंह, अजय दूबे वत्स, राजेश सिंह सेंगर, समशुद्दीन अहमद, रामप्यारे डॉक्टर, रामेश्वर पाण्डेय आडवाणी, छट्ठू यादव, महेश मणि, विनय कुमार जायसवाल, अमित रजक सहित सभी जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, चुनाव के संयोजक व सह संयोजक उपस्थित रहे।

Related posts

हमने अभी प्रदेश का परसेप्शन बदला है, अब पहचान बदलेंगे : सीएम योगी आदित्यनाथ

Harindra Kumar Rai

UP Election 2022 : 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर 2.28 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान, पढ़ें पहले चरण के चुनाव से जुड़ी हर जानकारी

Harindra Kumar Rai

BREAKING : एक हफ्ते में काम शुरू नहीं कराया तो 40 विद्यालयों से होगी वसूली, अधूरे प्रोजेक्ट पर सीडीओ ने दी ये चेतावनी

Sunil Kumar Rai

दशहरा मेले में दर्दनाक हादसा : देवरिया में भीड़ में घुसे बेकाबू ट्रक ने दो बहनों को रौंदा, दर्जनों घायल

Abhishek Kumar Rai

8 साल बाद भी अधूरा काम : डीएम ने भवानी छापर राजकीय आईटीआई का किया निरीक्षण, निर्माण की गुणवत्ता पर जतायी नाराजगी

Sunil Kumar Rai

Deoria News : आज से शुरू होगी जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, विजेता खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा मौका

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!