खबरेंशिक्षा

मंथन : एमिटी यूनिवर्सिटी के सम्मेलन में जुटे दिग्गज, जानें क्या बोले एक्सपर्ट

Noida News : छात्रों को संयुक्त राष्ट्र के कार्यों की जानकारी प्रदान कराने और समग्र विकास के लिए तैयार करने के लिए एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University) में 11वें एमिटी इंटरनेशनल मॉडल यूनाईटेड नेशंनस (एएमआईएमयूएन 2022) सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस एएमआईएमयूएन 2022 का शुभांरभ भारत में संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष के प्रतिनिधि और भूटान के देशीय निदेशक श्रीराम हरिदास, भारत में पेरू दूतावास के प्रथम सेक्रेटरी फाबियो सुबिया डायज और अन्य गणमान्य लोगों ने किया। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लगभग 700 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।

फाबियो सुबिया डायज ने कहा कि महामारी के दौरान पिछले कुछ समय से नई वैश्विक चुनौतियां बढ़ी हैं। जिसके लिए देशों को आगे आना होगा और मिलकर उनका निवारण करना होगा। उन्होनें कहा कि एमिटी इंटरनेशनल मॉडल यूनाईटेड नेशंन सम्मेलन आपको अद्वितीय अवसर प्रदान कर रहा है। आपको स्वंय को मजबूत बना कर अन्य लोगों की सहायता करनी चाहिए।

मसूद रेज़वानियन राहघिक ने संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र में कार्य करने के लिए आपको राजनैतिक जानकारी, ज्ञानपूर्ण और समूह में कार्य करने की जानकारी होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त जिस देश का प्रतिनिधित्व कर रहे है उसकी आवश्यकतायें, सुरक्षा, स्थापना, सहित संयुक्त राष्ट्र की संरचना, विभिन्न एजेंसियों के साथ तालमेल और कार्य करने के तरीकों को जानना जरूरी है।

सेवानिवृत्त राजदूत विष्णु प्रकाश ने संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम समकालीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर आधारित है। उन्होनें अफगानिस्तान, महामारी और जलवायु परिवर्तन पर जानकारी देते हुए कहा कि अफगानिस्तान संकट को नकारा नही जा सकता। वहां पर शासन कर रहे तालीबान के अधिकतर व्यक्ति संयुक्त राष्ट्र की आतंकवादी की सूची में शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र को वहां के लोगों के लिए भोजन, दवा की उपलब्धता के साथ महिलाओं, बच्चों और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए।

एमिटी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डॉ (श्रीमती) बलविंदर शुक्ला ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उददेश्य छात्रों नेतृत्वता और कूटनीतिज्ञ कौशल को विकसित करना है। आपको विभिन्न कमेटियों में हिस्सा लेकर वर्तमान मुद्दों को समझने, विचार करने, शोध करने और अपनी बात प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा, जो आपके अंदर नये कौशल को विकसित करेगा। यह कौशल आपको हर क्षेत्र में सफल होने में सहायक होंगे।

Related posts

अच्छी खबर : शिक्षा परफॉर्मेंस रैंकिंग में यूपी पहले पायदान पर पहुंचा, जानें क्या बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

Abhishek Kumar Rai

देवरिया : पथरदेवा में हुआ सबसे ज्यादा मतदान, सलेमपुर में कम रहा प्रतिशत, जानें सभी सीटों का हाल

Sunil Kumar Rai

8 साल बाद भी अधूरा काम : डीएम ने भवानी छापर राजकीय आईटीआई का किया निरीक्षण, निर्माण की गुणवत्ता पर जतायी नाराजगी

Sunil Kumar Rai

समस्या : बिजली कटौती से परेशान उद्यमियों ने मुख्य अभियंता से की ये मांग, अधिकारी ने दिया ये जवाब

Abhishek Kumar Rai

डीएम का सख्त आदेश : देवरिया में नहीं होगी अवैध शराब की बिक्री और तस्करी, टीमें गठित हुईं, शहर से गांव तक होगी चेकिंग

Abhishek Kumar Rai

कुशीनगर जहरीली टॉफी मामला : क्या तंत्र-मंत्र की भेंट चढ़े 4 मासूम ?, इन वजहों से गहरा रही आशंका

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!