खबरेंदेवरिया

कैसे होगा देवरिया का विकास ! जब विकास भवन के बाबू देखते रहेंगे वीडियो, सीडीओ के निरीक्षण में मिला ये हाल

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने मंगलवार को विकास भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय जिला विकास कार्यालय में डिस्पैच रजिस्टर में कार्यरत अजय कुमार सिंह, प्र० सहा एवं अनिता श्रीवास्तव वरिष्ठ सहायक मोबाइल पर वीडियो देखते हुए पाये गये। जिला विकास अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन न करने तथा कार्यालय में बैठ कर वीडियो देखने के कारण संबंधित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर इनके विरूद्ध कठोरत्मक कार्रवाई कर अवगत करायें।

जिला कृषि अधिकारी देवरिया कार्यालय के लेखा विभाग में अनिल मिश्रा कृषि कामगार सलेमपुर बिना अवकाश स्वीकृत कराए बैठे पाये गये। जिला कृषि अधिकारी देवरिया को निर्देशित किया गया कि बिना अवकाश स्वीकृत कराये कार्यालय में अनावश्यक रूप से आने के कारण अनिल मिश्रा का स्पष्टीकरण प्राप्त कर कार्रवाई करें। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियन्ता कक्ष में टूटी हुई कुर्सियां / मेज एवं अन्य सामान्य बिखरे पड़े थे। कार्यालय में बहुत गन्दगी थी। पान खा कर उसी में थूके हुए हैं।

इसी तरह लेखा विभाग में चाय पीकर कुल्हड़ उसी तरफ बिखरे पड़े हैं, डस्टबिन की व्यवस्था नहीं है। अधिशासी अभियन्ता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, देवरिया को निर्देशित किया गया कि टूटी हुई कुर्सियों एवं अन्य सामानों को ठीक करायें तथा कार्यालय में सफाई कराते हुए डस्टबिन रखवायें।

कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक (सहकारिता), देवरिया में एडीसीओ कक्ष में एक भी कर्मचारी उपस्थित नहीं थे। इस कक्ष में अवधेश यादव सचिव बरारी साधन सहकारी समिति घूमते हुए पाये गये।

बाद में शिवेन्द्र विक्रम मौर्य, सहकारी कृषि पर्यवेक्षक उपस्थित हुए। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता को निर्देशित किया गया कि इस कार्यालय कक्ष में न बैठने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर अपनी स्पष्ट आख्या प्रेषित करें।

Related posts

World Environment Day 2022 : विलुप्त हो रही गौरैया को बचाने का लिया संकल्प, नवाब सिंह नागर ने की ये अपील

Abhishek Kumar Rai

2 महीने में यूपी परिवहन निगम के 249028 बसों की हुई जांच : हजारों यात्री मिले बिना टिकट, सरकार ने जुटाया करोड़ों का राजस्व

Abhishek Kumar Rai

एयरपोर्ट की तरह बनेगा देवरिया बस अड्डा : बेड़े में शामिल होंगी अत्याधुनिक बसें, पथरदेवा में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने दी बड़ी सौगात

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : डीएम ने खुदिया बुजुर्ग गांव के प्रधान के अधिकार छीने, सचिव को किया निलंबित, जांच में मिले भ्रष्टाचार पर हुआ एक्शन

Sunil Kumar Rai

प्रशिक्षण से ‘स्वच्छ भारत’ का सपना साकार करेगी योगी सरकार : 95826 राजस्व गांव बनेंगे ओडीएफ प्लस, पढ़ें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

Deoria news : देवरिया में बड़े स्तर पर आयोजित होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पखवारा, जानें मार्च तक की सभी तिथियां

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!