खबरेंदेवरिया

Deoria News : देवरिया पुलिस ने 15 लाख के 108 मोबाइल किया बरामद, साइबर फ्रॉड के शिकार लोगों को रकम मिली वापस

Deoria News : देवरिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जनपद के विभिन्न स्थानों से चोरी और गायब हुए 108 मोबाइल फोन को साइबर सेल के प्रयास से बरामद किया है। इनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है। साथ ही पुलिस ने बैंक खाते और ऑनलाइन खरीदारी के दौरान फ्रॉड के शिकार पीड़ितों के खाते में करीब 8 लाख 66 हजार रुपए वापस कराया है।

सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी ने रविवार को पुलिस लाइंस में पत्रकार वार्ता की। उन्होंने बताया कि एक साल में मोबाइल चोरी और गायब होने के तमाम प्रार्थनापत्र मिले थे। इनके निस्तारण के लिए साइबर सेल को निर्देशित किया गया था।

शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई कंपनियों के 108 स्मार्ट फोन बरामद किए। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये है। बरामद मोबाइल, आवेदकों को बुलाकर सुपुर्द कर दिया गया। साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग और खाते से रुपये निकाले जाने की तमाम पीड़ितों ने शिकायत दी थी। साइबर सेल ने अपने प्रयासों से उनके रुपये वापस कराया।

इसमें खुखुंदू थाना क्षेत्र के कुंदन सिंह के खाते से 90 हजार, लार थाना क्षेत्र के मेहरौना घाट निवासी प्रदीप कुमार के खाते से 80 हजार रुपये, रुद्रपुर क्षेत्र के मरकड़ी गांव निवासी रमेश यादव के खाते से 3.10 लाख, सदर के जमुआ निवासी जय शंकर पांडेय के खाते से 95 हजार सहित 13 व्यक्तियों के खाते से 8.66 लाख रुपये निकाले गए थे।

पुलिस ने सभी पीड़ितों के खाते में फ्रॉड की रकम वापस करा दी है। बरामद करने वाली साइबर टीम में राहुल सिंह, शिवमंगल यादव, प्रदम्मुन जायसवाल, दीपक सोनी, विजय राय, पूर्णिमा चौधरी शामिल रहे। सभी पीड़ितों ने पुलिस टीम का धन्यवाद जताया।

Related posts

देवरिया में बढ़ी गोटरी फॉर्म की मांग : पशुपालन विभाग को मिले इतने आवेदन, गौवंशों को लेकर डीएम ने की ये अपील

Sunil Kumar Rai

देवरिया में BAMS Doctors की भरमार : मगर सिर्फ 253 रजिस्टर्ड, चिकित्सकों ने बैठक में जताई चिंता

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : देवरिया के जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह का तबादला, अखंड प्रताप सिंह बने नए डीएम

Sunil Kumar Rai

राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने जनता को सौंपी ये सड़क : हजारों लोगों को मिलेगी सहूलियत

Sunil Kumar Rai

अगले साल तक यूपी में तैयार होगा एक और अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम : बीसीसीआई करेगा संचालन, इन खूबियों से बनेगा खास

Shweta Sharma

देवरिया : पूर्व प्रत्याशी पिंटू सैंथवार के खिलाफ मुकदमे की जांच करेगा 8 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, पार्टी ने लगाया ये आरोप

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!