खबरेंदेवरिया

देवरिया प्रशासन का बड़ा एक्शन : पराली प्रबंधन की अवहेलना पर दो हार्वेस्टर सीज, एक किसान पर लगा जुर्माना

Deoria News : देवरिया जिला प्रशासन की सख्त हिदायत के बावजूद बिना एसएमएस लगे कंबाइन हार्वेस्टर फसल की कटाई कर रहे हैं और अपील को दरकिनार कर किसान पराली जला रहे हैं। जनपद में अब तक दो हार्वेस्टर बिना एसएमएस लगे धान की फसल कटाई करते पाए गए, जिनको सीज कर लिया गया है। साथ ही पराली जलाते पाए जाने पर एक किसान के विरुद्ध 2500 रुपया जुर्माना लगाया गया है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) के दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद के समस्त विकास खंड एवम तहसील में पराली प्रबंधन संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप जिलाधिकारी , तहसीलदार, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष, सहायक विकास अधिकारी कृषि, लेखपाल, ग्राम सचिव, प्रधान ने प्रतिभाग किया।

इसमें निर्देश दिया गया कि सभी ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान अपने अपने गांव में डुग्गी पिटवाकर पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में किसानों को जागरूक करें तथा पराली जलाने से रोकें। यदि किसी गांव में कोई किसान पराली जलाते हुए पाया जाएगा, तो 2 एकड़ क्षेत्र से कम पर ढाई हजार रुपया प्रति घटना, 2 से 5 एकड़ क्षेत्रफल पर ₹5000 प्रति घटना तथा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल पर ₹15000 प्रति घटना की दर से जुर्माना तहसील के माध्यम से वसूल कराया जाएगा।

यदि किसी क्षेत्र में बिना एसएमएस लगे हार्वेस्टर फसल की कटाई कर रहा है, तो उसे संबंधित थाना के माध्यम से तत्काल सीज कराया जाए एवं सीज हार्वेस्टर को तब तक न छोड़ा जाए जब तक हार्वेस्टर मालिक अपने स्वयं के खर्च पर हार्वेस्टर में sms लगवा नहीं लेता है। यदि कोई किसान बार-बार पराली जलाता है, तो उसे कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं में दिए जाने वाले अनुदान से वंचित रखा जाएगा।

Related posts

DEORIA : सपा नेता पूर्णेन्दु तिवारी पीडी ने फिर उठाई देवरिया बस अड्डे के पुनर्निर्माण और इलेक्ट्रिक बसें चलाने की मांग, खस्ताहाल सड़कों पर पूछे सवाल

Sunil Kumar Rai

देवरिया खाद्य विभाग ने दर्जनों दुकानों पर की छापेमारी : होली से पहले बाजारों में बढ़ी हलचल

Swapnil Yadav

इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया देखेगी ‘फूड बास्केट ऑफ इंडिया’ का जलवा : दिखाई देगी यूपी के इन उत्पादों की धमक

Sunil Kumar Rai

क्लास में इंसुलिन और ग्लूकोमीटर लेकर जा सकेंगे छात्र : योगी सरकार ने जारी की नई गाइडलाइंस, इस वजह से लिया फैसला

Sunil Kumar Rai

बच्चों के टीकाकरण और वयस्कों को बूस्टर डोज देने में तेजी लाएं : सीएम योगी

Satyendra Kr Vishwakarma

लखनऊ के अलावा अन्य प्रमुख नगरों में भी होंगी कैबिनेट की बैठकें : सीएम ने मंत्रियों को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!