उत्तर प्रदेशखबरें

Mulayam Singh Yadav: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने सैफई जाएंगे सीएम योगी, उन्हें ऐसे किया याद

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिवार एवं समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है।

संवेदना व्यक्त की है
मुख्यमंत्री ने सोमवार को लोक भवन में मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव का निधन अत्यंत दुखदायी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है।

केंद्र बिंदु रहे
सीएम ने प्रदेश शासन तथा प्रदेशवासियों की ओर से मुलायम सिंह यादव को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन से समाजवाद के एक प्रमुख स्तम्भ एवं एक संघर्षशील युग का अंत हुआ है। वह एक जुझारू नेता थे। समाजवादी विचारधारा से जुडे़ एक महत्वपूर्ण स्तम्भ थे। संघर्षों से तपे बढे़, प्रदेश की राजनीति के पांच दशक तक केन्द्र बिन्दु रहे।

देश सेवा की
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने देश व प्रदेश की राजनीति में लम्बे समय तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। प्रदेश विधान सभा तथा विधान परिषद में लम्बे समय तक प्रतिनिधित्व किया। स्व यादव ने तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपना नेतृत्व प्रदान किया। संसद में सात बार प्रतिनिधित्व करने के साथ ही केन्द्रीय रक्षा मंत्री के रूप में देश की उल्लेखनीय सेवा की।

सैफई जायेंगे सीएम
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि स्व मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं सैफई जाकर प्रदेश शासन की ओर से दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Related posts

Independence Day Celebration : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने मूक – बधिर बच्चों संग मनाया आजादी का जश्न, बांटी खुशियां

Abhishek Kumar Rai

Kanpur-Ghaziabad Corridor : सिर्फ 3 घंटे में पहुंचेंगे कानपुर से गाजियाबाद, पूर्वांचल और बिहार का सफर होगा आसान, 9 एजेंसी ने लगाई बोली

Harindra Kumar Rai

देवरिया में आधा दर्जन अधिकारियों पर कार्रवाई : सीडीओ ने इस वजह से लिया एक्शन

Sunil Kumar Rai

सांसद रविंद्र कुशवाहा ने ‘एग्जाम वॉरियर्स’ देकर बढ़ाया उत्साह : परीक्षा में तनावमुक्त रहने के दिए टिप्स

Rajeev Singh

रेडक्रास सोसाइटी देवरिया की पहल : दृष्टि बाधित को दिलाई सेंसर वाली छड़ी, सामने अवरोध आने पर करेगी सतर्क

Swapnil Yadav

खुशखबरी : 21 जून को यह कंपनी देवरिया में करेगी हायरिंग, इन ट्रेड्स में मिलेगा मौका

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!