खबरेंदेवरिया

डीएम ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा : जुटे हर विभाग के जिम्मेदार, जानें किस स्कीम में देवरिया कितना आगे

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना (दलहन/ तिलहन) की जिला अधिशासी समिति, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना की परिचालन समिति, आत्मा योजना व इन-सीटू योजना की गवर्निंग बोर्ड की तथा जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक गांधी सभागार विकास भवन, देवरिया में की गयी।

जिलाधिकारी ने कहा कि कृषक प्रशिक्षण के अन्तर्गत अधिक से अधिक कृषकों को प्रदेश के बाहर प्रशिक्षण के लिए भेजा जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने समिति के उपस्थित सदस्यों से सुझाव प्राप्त कर कार्ययोजना में सम्मिलित किये जाने के निर्देश दिये। भूमि संरक्षण अधिकारी तथा सदस्य डॉ घनश्याम वर्मा द्वारा भूमि संरक्षण विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।

उप कृषि निदेशक एवम् सचिव विकेश कुमार द्वारा जनपद में संचालित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना की दलहन घटक एवं तिलहन घटक में कराये गये कार्यों के बारे में उपस्थित समिति के सदस्यों के समक्ष रखा गया। साथ ही राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत फसल विकास कार्यक्रम, मक्का विकास कार्यक्रम, कृषि यंत्रीकरण योजना के अन्तर्गत कराये गये विभिन्न कार्य मदों को विस्तार से बताया गया।

मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार, मु मुजम्मिल जिला कृषि अधिकारी तथा सदस्य, विक्रम सिंह अधिशासी अभियन्ता नलकूप तथा सदस्य, संतोष चतुर्वेदी, प्रभारी कृतज्ञा के० / सदस्य आनन्द शुक्ला, जिला गन्ना अधिकारी सदस्य सीताराम यादव, जिला उद्यान अधिकारी नन्द किशोर, कार्यकारी अधिकारी मत्स्य अरुणेश कुमार, अग्रणी जिला प्रबन्धक सचित सिंह, जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पर्यायत राज अधिकारी अनुज कुमार वन विभाग, हिमांशु यादव सिंचाई विभाग रजनीश श्रीवास्तव कृषि विज्ञान केन्द्र कृष्ण मोहन पाठक, प्रगतिशील कृषक वेद व्यास सिंह, निदेशक, पूर्वांचल प्रोड्यूसर कम्पनी लिमि० स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related posts

सीडीओ ने 3 पशु चिकित्साधिकारियों से मांगा जवाब : इस वजह से हुई सख्ती

Rajeev Singh

BIG NEWS : डीएम ने अरुण कुमार को सलेमपुर का नया उप जिलाधिकारी नियुक्त किया, गुंजन द्विवेदी बनीं कुशीनगर की मुख्य विकास अधिकारी

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : टीम ने विद्यार्थियों को दी सड़क सुरक्षा और साइबर ठगी से बचाव की जानकारी, दिलाई ये शपथ

Shweta Sharma

यूपी के इस जिले में 2950 करोड़ का इंवेस्टमेंट करेंगे कारोबारी : 23 प्रस्तावों पर प्राधिकरण ने लगाई मुहर

Abhishek Kumar Rai

नगर निकाय चुनाव तक चलेगा भाजपा का संपर्क अभियान : रविशंकर मिश्रा

Sunil Kumar Rai

उच्च प्राथमिक स्कूलों के बच्चों में वैज्ञानिक मनोवृत्ति का विकास करेगी योगी सरकार : ब्लॉक और जनपद स्तर के लिए बनी योजना

Shweta Sharma
error: Content is protected !!