खबरेंदेवरिया

स्नातक चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा : क्षेत्रीय मंत्री बजरंगी सिंह बज्जू ने कार्यकर्ताओं को दिया मंत्र, ऐसे जीत हासिल करेगी पार्टी

Deoria News : स्नातक निर्वाचन चुनाव की तैयारी के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) के कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक औरा चौरी पार्टी कार्यालय पर हुई।

जुट जाएंगे कार्यकर्ता

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के मंत्री, स्नातक निर्वाचन चुनाव के क्षेत्रीय सह संयोजक बजरंगी सिंह बज्जू ने कहा कि स्नातक चुनाव पार्टी के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। स्नातक चुनाव के लिए आयोग द्वारा मतदाता बनाने का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए हम सभी को भी आज से ही लग जाना है। इसके लिये फार्म आ चुका है।

सबको मिली जिम्मेदारी

उन्होंने कहा कि फार्म का वितरण और उसकी निगरानी ठीक ढंग से हो, ताकि फार्म ऐसे व्यक्ति तक पहुंचे जो मतदाता बनाने का काम कर सके। फार्म भर जाने के बाद उसको मंगाना, उसके सत्यापन को चेक करना और उसको जमा करना भी हम सभी को करना है। यह कोशिश करनी चाहिए कि फार्म अपने शक्ति केंद्रों के माध्यम से हर बूथ तक पहुंच जाए। हर बूथ से कोई भी स्नातक मतदाता बनने से न छूटे।

परिश्रम से जीतेंगे चुनाव

बीजेपी पदाधिकारी ने कहा कि शक्ति केंद्र से 200 स्नातकों को मतदाता बनवाने का काम हम सभी को करना है। साथ ही स्नातक निर्वाचन चुनाव में लगे सभी पदाधिकारी अपने-अपने परिवार के सदस्यों को भी मतदाता बनाएं। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से संपर्क करके उनको और उनके परिवार को भी मतदाता बनाने का काम करें। मुझे विश्वास है कि स्नातक निर्वाचन चुनाव में भाजपा की जीत आप सभी कार्यकर्ताओं के मेहनत और परिश्रम से होगी।

50 हजार मतदाता बनाएगी पार्टी

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि देवरिया जनपद के सभी कार्यकर्ता अपने परिश्रम से देवरिया में 50 हजार से ऊपर स्नातक के मतदाता बनाने का काम करेंगे। ताकि भाजपा का घोषित प्रत्याशी देवरिया से चुनाव जीते। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने तथा संचालन स्नातक निर्वाचन चुनाव संयोजक अजय शाही ने किया।

ये रहे मौजूद

बैठक में रविन्द्र किशोर कौशल, निर्मला गौतम, राजू मणि, अम्बिकेश पाण्डेय, संजय पाण्डेय, अरविन्द चौहान, जितेंद्र सिंह, बृजेश गुप्ता, दीनबंधु सिंह, राम जोखन निषाद, अभयानंद तिवारी, दीनदयाल तिवारी, अम्बुज शाही, अजित सिंह, कामेश्वर तिवारी, राजन मल्ल, राजेश मिश्र, रमेश सिंह, कमलेश तिवारी, अखिलेश मिश्र, अशोक तिवारी, अमित सिंह, जयप्रकाश मणि, मोनू मद्धेशिया आदि रहे।

Related posts

निकाय चुनाव की तैयारी : भाजपा देवरिया की बैठक में बनी रणनीति, इस तरह जीत हासिल करेगी पार्टी

Sunil Kumar Rai

पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि बढ़ी : मगर इस बार देरी हुई तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

Swapnil Yadav

बड़ी खबर : कुशीनगर में बोले पीएम नरेन्द्र मोदी- जब कानून का राज होता है तो…

Sunil Kumar Rai

मिलजुल कर प्रेम और सद्भाव के साथ मनाएं त्योहार : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह

Swapnil Yadav

DEORIA : बीमारियों से निपटने के लिए ब्लॉक स्तर पर तैयारी तेज, डीएम ने ‘कैपेसिटी बिल्डिंग’ पर दिया जोर

Abhishek Kumar Rai

यूपी : हर इमारत पर लगेगा रूफटॉप सोलर, नई सौर ऊर्जा नीति होगी तैयार

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!