खबरेंराष्ट्रीय

गर्मी ने बनाया रिकॉर्ड : जनवरी से जून तक बिकी 60 लाख से ज्यादा एसी, कंपनियों ने किया ये दावा

भीषण गर्मी

New Delhi : भीषण गर्मी के बीच ठंडक देने वाले उत्पादों विशेषकर एयर कंडीशनर (एसी) की मांग तेजी से बढ़ी है। चालू साल की पहली छमाही में घरेलू बाजार में एसी की बिक्री 60 लाख इकाई के रिकॉर्ड पर पहुंच गई है।

ये बिक्री आंकड़े तब हैं, जब बीते 6 महीने में एसी के दाम दो से तीन बार में 10 से 15 प्रतिशत बढ़े हैं। दरअसल, धातुओं से लेकर अहम कलपुर्जों तक मुद्रास्फीति के अभूतपूर्व दबाव और लॉजिस्टिक्स शुल्क में वृद्धि के कारण कंपनियों को दाम बढ़ाने पड़े हैं।

10 लाख से अधिक इन्वर्टर एसी बेचे
वोल्टास ने करीब 12 लाख आवासीय एसी बेचे। एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया ने पहली छमाही में घरेलू बाजार में 10 लाख से अधिक इन्वर्टर एसी बेचे। हिताची, डाइकिन, पैनासोनिक और हायर जैसे अन्य एसी विनिर्माताओं ने भी बिक्री में वृद्धि दर्ज की और साल की दूसरी छमाही में भी बिक्री अच्छी रहने का अनुमान जताया है।

4 लाख इकाइयां बेचीं
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन (सिएमा) के अध्यक्ष एरिक ब्रेगेंजा ने कहा कि इस साल की पहली छमाही एसी उद्योग के लिए काफी अच्छी रही है। उन्होंने बताया, ‘‘जनवरी से लेकर जून के बीच घरेलू एसी बाजार करीब 60 लाख इकाई का रहा होगा। पहले कभी बिक्री आंकड़े इतने अधिक नहीं रहे। मेरा अनुमान है कि दूसरी छमाही में यह 25 लाख इकाई और साल के अंत तक करीब 85 लाख इकाई रहेगा।’’ 2019 में जब बाजार पर महामारी का असर नहीं था, तब पहली छमाही में एसी की 42.5 से 45 लाख इकाई की बिक्री हुई थी।

4 लाख इकाइयां बेचीं
डाइकिन इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक केजे जावा ने कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने करीब 4 लाख इकाइयां बेचीं और 2022 की पहली छमाही में करीब 7 लाख इकाइयों की बिक्री की। उन्होंने बताया, ‘‘2019 की तुलना में करीब 30 फीसदी वृद्धि और पिछले वर्ष के मुकाबले 175 प्रतिशत की वृद्धि हासिल हुई है।’’

70 प्रतिशत की वृद्धि हासिल हुई
साल की पहली छमाही में वोल्टास ने करीब 12 लाख एसी बेचे जो उद्योग में किसी भी कंपनी द्वारा की गई सर्वाधिक बिक्री है। टाटा समूह की कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। पैनासोनिक इंडिया की पहली छमाही में एसी बिक्री 2019 की तुलना में 35 प्रतिशत अधिक रही। हायर अप्लायंसेज इंडिया के अध्यक्ष सतीश एनएस ने कहा, ‘‘मूल्य के संदर्भ में सालाना आधार पर हमें 70 प्रतिशत की वृद्धि हासिल हुई।’’

4,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिला
इसी तरह एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया ने पहली छमाही में घरेलू बाजार में 10 लाख से अधिक आवासीय इनवर्टर एसी बेचे जो पिछले वर्ष के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक है। एलजी इलेक्ट्रॉनिक इंडिया के उपाध्यक्ष (होम अप्लायंसेंज एंड एयर कंडीशनर) दीपक बंसल ने कहा कि जनवरी से जून के दौरान एसी श्रेणी से 4,000 करोड़ रुपये का राजस्व मिला।

Related posts

BREAKING: 21 अक्टूबर से शुरू हो रही योगी सरकार की ओटीएस स्कीम, बिजली बिल के करोड़ों बकाएदारों को मिलेगी छूट, जानें प्रक्रिया

Sunil Kumar Rai

Asia Cup 2022 : श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर छठी बार एशिया कप पर किया कब्जा, भानुका राजपक्षा की जबरदस्त पारी से पस्त हुई विपक्षी टीम

Abhishek Kumar Rai

धूमधाम से मनाया गया प्रदेश का 74वां स्थापना दिवस : जीआईसी में सूचना विभाग की प्रदर्शनी बनी आकर्षण

Harindra Kumar Rai

Amarnath Yatra : अमरनाथ यात्रा के लिए जारी हुई एडवाइजरी, पूरी जानकारी लेकर ही निकलें

Abhishek Kumar Rai

प्रदेश में जंगलराज और गुंडाराज अतीत की बात, यूपी के नाम से अब चेहरे पर आती है चमक : मुख्यमंत्री योगी

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : डीएम की सख्ती पर ग्राम विकास अधिकारी ने 3 घंटे में खाली किया भवन, कृषि कल्याण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने दी चेतावनी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!