Gautam Buddh Nagar : गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई (DM Suhas LY IAS) के आदेशानुसार जिला उप कृषि निदेशक राजीव कुमार ने किसानों को बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे गौतमबुद्ध नगर के 56,178 किसानों में से मात्र 18, 297 किसानों ने ही अभी तक ईकेवाईसी करायी है। ईकेवाईसी न कराने वाले कृषक आगामी 31 मई तक इसे जरूर करा लें। इस तिथि तक ईकेवाईसी न कराने वाले किसानों की सम्मान निधि की किश्त रोक दी जायेगी।
ये है प्रक्रिया
उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को ईकेवाईसी करने के लिए प्रधानमंत्री किसान निधि पोर्टल www.pmkisan.gov.in का उपयोग करना होगा। पोर्टल पर ईकेवाईसी विकल्प चुनें, जिसके उपरान्त आधार कार्ड नंबर अंकित करें। आधार नंबर अंकित करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर एक चार अकों का ओटीपी प्राप्त होगा। उस ओटीपी को पोर्टल पर दिये गये स्थान पर अंकित करें। फिर एक और 6 अंकों का ओटीपी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा, जिसे अंकित कर सबमिट करें।
31 मई तक कराएं
सबमिट करते ही ईकेवाईसी सफल होने का मैसेज पोर्टल पर प्रदर्शित होने लगेगा और प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जनपद के सभी कृषक, जो किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं, वो स्वयं, कृषि विभाग के कर्मचारी या जन सुविधा केन्द्र पर जाकर 31 मई से पूर्व ईकेवाईसी अवश्य कर लें, ताकि कृषकों को प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ ससमय प्राप्त हो सके। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने यह जानकारी दी।