खबरेंदेवरिया

शलभ मणि त्रिपाठी के एक साल : विशाल सोलर प्लांट से विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर हुआ देवरिया, सुरौली थाने की पड़ी नींव

Deoria News : देवरिया सदर के विधायक डॉक्टर शलभ मणि त्रिपाठी के बीते 1 साल के कार्यकाल के दौरान कई बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं, लेकिन विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में उनका किया गया प्रयास अतुलनीय है। इससे न सिर्फ लोगों को रोजगार मिला है, बल्कि एक जनपद के तौर पर देवरिया की आवश्यकता से अधिक सोलर विद्युत तैयार होने लगा है। इसका लाभ जिले के करोड़ों लोगों को मिलेगा।

42 मेगावाट बिजली पैदा हो रही
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि, आज के रिपोर्ट कार्ड में बताना चाहूंगा इस एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान बैतालपुर में शुरू हुए सोलर विद्युत प्लांट के बारे में। इस प्लांट से 70 लोगों को प्रत्यक्ष एवं 300 से ज़्यादा लोगों को अप्रत्यक्ष रोज़गार हासिल हुआ है। ख़ास बात ये है कि ये सोलर प्लांट 42 मेगावाट बिजली पैदा करने लगा है। तब जबकि संपूर्ण देवरिया को जरूरत है सिर्फ 25 मेगावाट बिजली की। ऐसे में इस प्लांट के चलते देवरिया बिजली के मामले में पूरी तरह आत्मनिर्भर हो गया है।

उन्होंने आगे कहा, कुछ दिनों पूर्व ही टेस्टिंग के उपरांत औद्योगिक क्षेत्रों में इस प्लांट से बिजली का वितरण शुरू कर दिया गया है, जल्द ही घरेलू बिजली में भी इसका उपयोग होगा। इस प्लांट की स्थापना से लेकर भूमि की उपलब्धता और कृषक भाइयों से उनके सामंजस्य में लगातार जुटा रहा और ये प्रयास किया कि ये प्लांट जल्द से जल्द यहां स्थापित हो। इससे जुड़े सभी विवादों का भी निस्तारण कराया। माननीय मुख्यमंत्री जी से भी कई बार इस दिशा में अनुरोध किया था। यह सोलर प्लांट देवरिया के लिए बड़ी उपलब्धि है। माननीय मुख्यमंत्री जी का इसके लिए विशेष आभार।

सुरौली थाना अस्तित्व में आया
उन्होंने अपने अगले प्रयास के बारे में जानकारी देते हुए कहा, एक वर्ष के रिपोर्ट कार्ड के तौर पर निरंतर उन कार्यों का ब्यौरा रख रहा हूं, जो देवरिया में पिछले एक वर्ष के दौरान आप सबके आशीर्वाद से पूर्ण हुए। इसी क्रम में आज बात करेंगे देवरिया में स्थापित हुए नए पुलिस स्टेशन सुरौली की। इस थाने के सृजन से पूर्व देवरिया कोतवाली, भलुअनी, रुद्रपुर थानों पर बेहद दबाव था। शहर से लेकर रामपुर कारख़ाना विधानसभा क्षेत्र का कुछ हिस्सा एवं देवरिया देहात का पूरा हिस्सा कोतवाली के अंतर्गत आता था। इसके चलते कई बार लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती थीं। ख़ासतौर पर देवरिया के सुरौली, पैकौली, किशुनपुरा, बासपार, बैदा आदि ग्रामसभा के लोगों को भलुअनी थाना जाना पड़ता था।

इस समस्या को महसूस करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी से एक नए थाने की स्थापना की गुज़ारिश की। माननीय मुख्यमंत्री जी ने आवश्यकता को महसूस करते हुए देवरिया देहात क्षेत्र में सुरौली थाने के तौर पर एक नया थाना स्थापित कराया। इस नए थाने की वजह से लोगों को सुविधा तो हुई ही, देवरिया कोतवाली, भलुअनी थाने पर भी एक बड़ी आबादी की सुरक्षा करने का दबाव कम हुआ। लिहाज़ा क़ानून व्यवस्था और चुस्त दुरुस्त हुई। आप सभी का आशीर्वाद यूं ही बना रहे।

Related posts

देवरिया की फिजाओं में बही देशभक्ति की हवा : डीएम ने तिरंगा यात्रा की अगुवाई की, लोगों से की यह अपील

Abhishek Kumar Rai

फसल बीमा योजना : यूपी के 27 लाख किसानों को 3074 करोड़ की क्षतिपूर्ति हुई, जानें कैसे कृषकों को लाभ पहुंचा रही स्कीम

Sunil Kumar Rai

महामहिम का नहीं पूरे देश का विरोध कर रहा विपक्ष : शलभ मणि त्रिपाठी

Sunil Kumar Rai

देशभक्ति गीतों के साथ देवरिया में निकली अमृत कलश यात्रा : टाउन हॉल ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम

Sunil Kumar Rai

जीआई की रेस में रमचौरा का केला : पौने दो सौ साल पुराना है इतिहास

Shweta Sharma

किसान मोर्चा के बेमिसाल एक साल : देवरिया में 1800 कृषकों ने पीएम, सीएम और कृषि मंत्री को लिखा धन्यवाद पोस्ट कार्ड

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!