खबरेंपूर्वांचल

Kaushambi Mahotsav-2023 में बोले सीएम योगी : 80 करोड़ लोगों को भारत फ्री में दे रहा राशन, पाकिस्तान में पड़े रोटी के लाले

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पिछले तीन वर्ष से 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री में राशन दे रहा है तो वहीं पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़े हुए हैं। सरकारें कैसे चलनी चाहिए, इसके लिए आज दुनिया भारत की तरफ देख रही है।

उन्होंने कहा कि आज विकास की योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के सभी भारतवासियों को मिल रहा है। देश समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। साथ ही देश के अंदर सुरक्षा का बेहतरीन वातावरण बनाने का कार्य भी किया जा रहा है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सीएम योगी शुक्रवार को कौशांबी महोत्सव-2023 के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। साथ ही संसद खेल कूद प्रतियोगिता से जुड़े कई खिलाड़ी सम्मानित भी हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधनमंत्री मोदी के प्रेरणा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश एक नई ऊंचाई की ओर आगे बढ़ रहा है। आज प्रदेश अनेक क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है जिसकी एक नई तस्वीर हम सबके सामने है।

सीएम योगी ने जनपदवासियों को महोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि कौशांबी बौद्धकालीन परंपरा से जुड़े हुए 16 महाजनपदों में से एक रहा है। रामायणकाल में भी भगवान श्रीराम ने वन गमन के समय एक रात्रि इसी जनपद में विश्राम किया था। ऐतिहासिक और पौराणिक परंपरा के साथ-साथ यह जनपद शक्ति पीठ की परंपरा से भी जुड़ा रहा है। यहां स्थित मां शीतला का धाम हर भारतवासी को आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुई सांसद खेलकूद प्रतियोगिता से प्रदेश के युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने तय किया है कि हर गांव में एक खेल का मैदान और हर विकासखंड में एक मिनी स्टेडियम होगा। साथ ही जनपद स्तर पर हम एक स्टेडियम भी बनवा रहे हैं जिसका कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने के लिए हर ग्राम पंचायत, हर नगर निकाय और हर जनपद को अपना स्थापना दिवस मनाना चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि विकास की हर परियोजना का लाभ कौशांबीवासियों तक पहुंचाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

सीएम ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे इसी जनपद के बगल से होकर जा रहा है। उसके बन जाने से मेरठ से प्रयागराज की दूरी आठ घंटे से कम समय में पूरी हो जाएगी। 2025 में होने जा रहे प्रयागराज महाकुंभ को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए प्रयागराज मंडल से जुड़े सभी जनपदों को तैयार होकर उससे जुड़ना चाहिए।

117 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
कार्यक्रम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जो कौशांबी और उसके आस-पास के जनपदों से जुड़ी हुई हैं। महोत्सव के कुल 612 करोड़ रुपए से ज्यादा की 117 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।

सांसद खेल कूद प्रतियोगिता के खिलाड़ी हुए सम्मानित
कौशांबी महोत्सव के मंच पर जनपद के उभरते हुए खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। गृहमंत्री शाह और मुख्यमंत्री योगी ने खोखो, बॉलीबॉल, 100 मीटर रेस समेत अन्य खेलों से जुड़े हुए 10 बालक और बालिकाओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। इस दौरान संसद खेल कूद प्रतियोगिता के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।

Related posts

Deoria News : ढाई महीने बाद सऊदी अरब से देवरिया पहुंचेगा युवक का शव, गम में डूबा पूरा गांव

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया नगर पालिका में शामिल 23 गांव हुए शहर का हिस्सा, अधिसूचना जारी

Satyendra Kr Vishwakarma

Ramchandra Vidyarthi : सिर्फ 14 साल की उम्र में तिरंगा फहरा शहीद हुए रामचंद्र विद्यार्थी, मंत्री-विधायक, डीएम और एसपी ने दी श्रद्धांजलि

Sunil Kumar Rai

सीडीओ रवींद्र कुमार का आदेश : आधार बनाने में न हो कोताही, इन योजनाओं में शत प्रतिशत हुआ वेरिफिकेशन

Abhishek Kumar Rai

Deoria news : देवरिया नगर पालिका विस्तार को मंजूरी मिलने पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न, फोड़े पटाखे और बांटी मिठाई

Abhishek Kumar Rai

मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक में गांव-किसान और स्कूल-बच्चों पर हुई मंथन : 4 राज्यों ने लिया हिस्सा, अब तक सुलझाए ये मुद्दे

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!