खबरेंपूर्वांचल

वाराणसी में 1000 से ज्यादा खिलाड़ी दिखाएंगे दम: सीएम योगी ने बढ़ाया हौसला, दी ये बड़ी जानकारी

Varanasi News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन डॉ सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम, सिगरा वाराणसी में 72वीं ‘सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत 11 वर्षों में प्रत्येक भारतवासी ने देश में नई खेल संस्कृति को पनपते हुए देखा है। प्रधानमंत्री ने वर्ष 2014 में ‘खेलो इण्डिया‘ के माध्यम से प्रत्येक भारतवासी के मन में खेल के प्रति सम्मान का भाव पैदा किया है। खेल अब जीवन के सर्वांगीण विकास का माध्यम है। यह प्राचीनकाल से भारतीय मनीषा के उस भाव व्यक्त कर रही है, जिसमें जीवन में सफलता के लिए विभिन्न आयामों में से एक स्वस्थ शरीर को माना गया है। इसके माध्यम से जीवन के सभी आयाम प्राप्त किए जा सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘खेलो इण्डिया’, ‘फिट इण्डिया मूवमेन्ट’, ‘सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता’ तथा प्रत्येक जनपद में बनने वाले खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से पूरा देश नई खेल संस्कृति का अनुभव कर रहा है। उत्तर प्रदेश में ‘विधायक खेल-कूद’ प्रतियोगिता और ग्रामीण खेल-कूद लीग एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से खेलों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। आज गाँव से शहर तक तथा ग्रामीण स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताएं आम नागरिकां के लिए आयोजित की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 43 वर्षों के पश्चात यह ‘सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप’ उत्तर प्रदेश के वाराणसी नगर निगम द्वारा प्रायोजक के रूप में आयोजित की जा रही है। इस पूरे आयोजन के पीछे प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा है। आज देश की 58 टीमें, जिनमें 30 पुरुष टीम और 28 महिला टीम प्रधानमंत्री जी की कर्म साधना की पावन धरा अविनाशी काशी में पधारी हैं।

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विजन और दृढ़ इच्छाशक्ति से आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के नए मॉडल का प्रत्येक भारतवासी लाभ प्राप्त कर रहा है। प्रत्येक देशवासी प्रधानमंत्री जी द्वारा दी गयी नए एवं विकसित भारत की संकल्पना का मूर्त रूप से दर्शन कर रहा है। सम्पूर्ण देश ने विगत 11 वर्षों में भारत के समग्र विकास को अपनी आंखों से देखा है। बदलता हुआ नया भारत अपनी विरासत और आधुनिक विकास पर गौरव की अनुभूति कर रहा है। आज समाज के अन्तिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेकर गरीबी रेखा से उबरकर भारत के नागरिक के रूप में पूरी ऊर्जा के साथ वर्तमान में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश सहित देश में खेल का आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित हुआ है। डॉ सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में विकसित अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रधानमंत्री जी के विज़न का परिणाम है। यह सभी सुविधाएं स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत यहां विकसित की गयी है। उत्तर प्रदेश सरकार और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इण्डिया (साई) के बीच एक एमओयू भी यहां सम्पन्न हुआ है। इसके अन्तर्गत अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। एसएआई के सान्निध्य तथा प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को उचित प्रशिक्षण तथा नया प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाया जाएगा।

सीएम ने कहा कि विगत 8 वर्षों में राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक गाँव में खेल का मैदान, प्रत्येक जनपद में स्टेडियम, प्रत्येक विकासखण्ड स्तर पर एक मिनी स्टेडियम, ग्राम पंचायत और नगर निकाय स्तर पर ओपन जिम का निर्माण सहित खेल-कूद से जुड़ी अनेक गतिविधियों को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। परिणामस्वरूप ओलम्पिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, वर्ल्ड चैम्पियनशिप जैसी प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में प्रदेश के खिलाड़ी देश की टीम में प्रतिभाग कर रहे है। वह देश के लिए पूर्व की तुलना में कई गुना अधिक मेडल भी प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ने खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों से मिलकर उनका मनोबल बढ़ाया तथा प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दीं। इसके पूर्व, मुख्यमंत्री योगी ने डॉ सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम के विभिन्न खेल प्रभागों का अवलोकन किया तथा मौजूद खिलाड़ियों से वार्ता भी की।

उल्लेखनीय है कि 04 से 11 जनवरी, 2026 तक आयोजित होने वाली 72वीं ‘सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप’ में विभिन्न राज्यों और संस्थानों की 58 टीमों के 1,000 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस टूर्नामेंट में भारतीय वॉलीबॉल में उच्चस्तर की प्रतिस्पर्धा, खेल भावना और प्रतिभा का प्रदर्शन होने की उम्मीद है। वाराणसी में 72वीं ‘सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप’ की मेजबानी शहर में खेल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और खेल विकास को बढ़ावा देने पर बढ़ते जोर को दर्शाती है। यह महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और खेल पहल प्रमुख राष्ट्रीय आयोजनों के केंद्र के रूप में शहर की प्रतिष्ठा को भी और बढ़ाती है।

कार्यक्रम को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इण्डिया वीरेन्द्र कंवर सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

यूपी : अयोध्या को राममय बनाने की कवायद तेज, साधु-संतों से मिले सीएम योगी

Abhishek Kumar Rai

गौतमबुद्ध नगर : विहिप ने प्रशासन को दी गंभीर चेतावनी, अवैध मजार और झूठे केस नहीं हटाए गए तो…

Satyendra Kr Vishwakarma

अभिभावक की भूमिका में डीएम : पीएम केयर की लाभार्थी जुड़वा बहनों को दिया दीवाली गिफ्ट, बिखेरीं खुशियां

Sunil Kumar Rai

डीएम ने रैनबसेरे में इंतजामों का लिया जायजा : जरूरतमंदों को बांटा कंबल, 5 जनवरी का अवकाश निरस्त

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : ITI में एडमिशन के लिए 31 जुलाई तक करें आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया और फीस

Satyendra Kr Vishwakarma

सिखों के इतिहास के बिना भारत का मध्यकालीन इतिहास अधूरा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!