उत्तर प्रदेशखबरें

तैयारी : मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना से बदलेगी यूपी के नगरों की तस्वीर, सीएम योगी ने बनाया खास प्लान

Uttar Pradesh : सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लोक भवन में नवसृजित, विस्तारित अथवा उच्चीकृत नगरीय निकायों के विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए शहरीकरण एक अहम आयाम है।

प्रदेश सरकार ने व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए विभिन्न नगरीय निकायों की सीमा विस्तार के कार्य को आगे बढ़ाया है। परिणामस्वरूप कई नए नगरीय निकाय गठित हुए हैं। अब इन क्षेत्रों में लोगों को बुनियादी नगरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किया जाना आवश्यक है।

आवश्यक प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवसृजित, विस्तारित अथवा उच्चीकृत नगरीय निकायों में मूलभूत नागरिक सुविधाओं के विकास के लिए ‘मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना’ प्रारम्भ करने की तैयारी की जाए। यह योजना इन नवीन नगरीय क्षेत्रों में सीवरेज, शुद्ध पेयजल, पार्किंग, स्वच्छता, चौराहों का सुन्दरीकरण, मार्ग प्रकाश, सामुदायिक केन्द्रों का निर्माण तथा सड़क निर्माण, स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थापना के लिए उपयोगी होगी। इस सम्बन्ध में आवश्यक प्रक्रिया तेजी से पूरी की जाए।

तकनीक का उपयोग किया जाए

उन्होंने कहा कि ‘मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना’ के तहत होने वाले कार्यों की सूक्ष्मता से मॉनीटरिंग की जाए। निर्माण कार्यों को पूरी पारदर्शिता तथा गुणवत्ता के साथ तय समय में पूर्ण किया जाए, जिससे लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आए तथा उन्हें सुखद अनुभूति हो। निर्माण एवं विकास कार्यों में नवाचार को अपनाया जाए तथा प्री-फैब/प्री-कास्ट कंक्रीट निर्माण तकनीक का उपयोग किया जाए।

प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रस्तुत करें

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्रीय जरूरतों के अनुसार नवीन नगरीय निकायों के सृजन, सीमा विस्तार के प्रस्ताव यथाशीघ्र प्रस्तुत करें। प्रस्ताव तैयार करते समय क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की भावनाओं का ध्यान रखा जाए।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

DEORIA: अवैध कब्जा हटाने गए लेखपाल को सेक्रेटरी ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, Video Viral

Satyendra Kr Vishwakarma

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ बोले- उत्तर प्रदेश पर प्रकृति और परमात्मा की असीम कृपा है, जानें इसके मायने

Abhishek Kumar Rai

चुनाव की तैयारी : जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एसएसबीएल इंटर कॉलेज में बीएलओ संग की चर्चा, जानें क्या कहा

Sunil Kumar Rai

देवरिया : जिले में 2100 पुलिसकर्मी और 1100 होमगार्ड करेंगे बैलेट पेपर से मतदान, ये है प्रक्रिया

Abhishek Kumar Rai

Deoria news : आरएलडी ने जिलाध्यक्ष विपिन श्रीवास्तव को संतकबीरनगर में सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

Sunil Kumar Rai

बकरीद पर मुस्तैद देवरिया प्रशासन : डीएम ने जारी किया कंट्रोल रूम का नंबर, एसपी संकल्प शर्मा बोले- प्रतिबंधित पशुओं की न हो बलि

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!