खबरेंदेवरिया

अच्छी खबर : देवरिया और कुशीनगर के लिए योगी सरकार ने जारी किए 422 लाख रुपये, जानें क्या कार्य होंगे

Deoria/Kushinagar News : सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग ने कुशीनगर एवं देवरिया में रजवाहा, द्वारिका, पटनी एवं पट्टन अल्पिका पर क्षतिग्रस्त डीआरबी, बीआरबी के पुनर्निर्माण की परियोजना के लिए प्रावधानित 25000 लाख रूपये में से 422.99 लाख रूपये की धनराशि प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्त की है।

इस संबंध में विशेष सचिव सिंचाई मुश्ताक अहमद की ओर से 29 अक्टूबर, 2021 को आवश्यक शासनादेश जारी कर दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि परियोजना पर सक्षम स्तर पर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने के पश्चात ही कार्य प्रारम्भ कराया जाए। इसके साथ ही निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय के अन्दर पूरा कराया जाए।

धनराशि को व्यय करते समय वित्तीय सुसंगत प्राविधानों एवं समय-समय पर शासन द्वारा जारी शासनादेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। शासनादेश में यह भी कहा गया है कि समस्त वैधानिक अनापत्तियों एवं पर्यावरणीय क्लीयरेन्स सक्षम स्तर पर प्राप्त कर निर्माण कार्य कराया जाए। इसके अलावा परियोजना के प्रस्तावित कार्याें में डुप्लीकेसी को रोकने की पूर्ण जिम्मेदारी प्रमुख अभियन्ता सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की होगी।

बालिका विद्यालय के लिए ढाई करोड़ की मिली मंजूरी

उत्तर प्रदेश सरकार (Yogi Adityanath Government) ने गोरखपुर में निर्माणाधीन ‘‘ममता’’ राजकीय मानसिक मंदित विद्यालय (बालिका) के निर्माण कार्य के लिए 250 लाख रुपए मंजूर किये हैं। यह धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष में चतुर्थ किश्त के रूप में मंजूर की गयी है। मंजूर की गई धनराशि व्यय की स्वीकृति सहित निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग को उपलब्ध करा दी गई है।

दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिये हैं। आदेशानुसार इस धनराशि का उपयोग एवं व्यय आवश्यकता एवं नियमानुसार किये जाने का पूर्ण दायित्व निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं कार्यदायी संस्था का होगा। मंजूर की गई धनराशि के खर्च में वित्तीय हस्तपुस्तिका के सुसंगत प्राविधानों, समय-समय पर निर्गत शासनादेशों, आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जायेगा।

Related posts

सलेमपुर नगर पंचायत चुनाव : भाजपा की तैयारी तेज, हर वार्ड में ऐसे जीत दर्ज करेगी पार्टी

Abhishek Kumar Rai

बड़ी खबरः अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आज जारी होगी लिस्ट, इन छात्रों की मेरिट में हुआ बदलाव, जानें वजह

Shweta Sharma

Deoria News : भाजपा ने टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार किट बांटा, सांसद रविंद्र कुशवाहा बोले-देश को इस बीमारी से मुक्त बनाएंगे

Sunil Kumar Rai

Gorakhpur News : रालोद प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय का हुआ जोरदार स्वागत, पार्टी विस्तार की बनी रणनीति

Abhishek Kumar Rai

दु:खद हादसा : देवरिया में पेड़ गिरने से दब कर 7 साल के मासूम की मौत, घर में मचा मातम

Abhishek Kumar Rai

जिले में रिसोर्स पर्सन के पदों पर होगी नियुक्ति : इन ट्रेड्स के अनुभवी लोगों को मिलेगा मौका, जानें शर्तें और होने वाली आय

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!