उत्तर प्रदेशखबरें

यूपी : राशन कार्ड वापसी और वसूली पर योगी सरकार ने दिया जवाब, जानें क्या है वायरल न्यूज का सच

Uttar Pradesh : सोशल मीडिया (Social Media) पर राशन कार्ड सरेंडर करने और वसूली को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। यहां तक कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (Congress) और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), आम आदमी पार्टी और तमाम बड़े नेता सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर योगी सरकार (Yogi Adityanath Government) पर हमला बोल रहे हैं। लेकिन इस खबर की हकीकत कुछ और है।

उत्तर प्रदेश सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड सरेंडर और वसूली से संबंधित कोई आदेश नहीं जारी किया है। इस संबंध में फिलहाल किसी जिला प्रशासन की तरफ से भी कोई आदेश नहीं जारी हुआ है। ऐसे में यह खबर पूरी तरह भ्रामक है। राज्य सरकार ने कहा है कि लोग इसे सोशल मीडिया पर प्रसारित करने से बचें।

ये थे नए मानक

दरअसल सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा था कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड धारकों के पात्रता के मानक बदल दिए हैं। नई शर्तों के मुताबिक पात्र नहीं मिलने वाले लोगों से वसूली की जाएगी। फेक न्यूज में कहा गया था कि नाम से जमीन होने पक्का मकान होने, मुर्गी पालन, गौ पालन और शासन से किसी सरकारी सुविधा का लाभ लेने, और बिजली बिल देने वाले लोगों को राशन कार्ड के लिए पात्र नहीं माना जाएगा। इन सभी को अपने राशन कार्ड वापस करने होंगे। साथ ही उनसे वसूली की जाएगी।

लोगों को मिली राहत

इस फर्जी खबर को लेकर सभी पार्टियां योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमलावर थी। सबका कहना था कि चुनाव से पहले सरकार गरीबों को राशन देने की बात कर रही थी। अब उनके मुंह से निवाला छीन रही है। लेकिन इस खबर की सत्यता सामने आने के बाद राशन कार्ड धारकों को राहत मिलेगी।

वसूली का हथियार बना रही

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी सरकार को घेरते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “जमीन होना, पक्का मकान, मुर्गी पालन- गौ पालन, शासन से पेंशन आदि” जैसे नियम लगाकर राशन कार्ड सरेंडर करवाना व वसूली की धमकी देना शर्मनाक है। महंगाई आसमान पर है व कमाई पाताल में, ऐसे में जरूरतमंदों पर ये गहरा आघात है। चुनावभर राशन वोट मशीन था, और अब इसे सरकार वसूली यंत्र बना रही है।”

Related posts

DEORIA BREAKING : दोहरे हत्याकांड में 14 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा, देवरिया की अदालत ने सुनाया फैसला

Sunil Kumar Rai

आज की बड़ी खबर : देवरिया के दो मुख्य मार्गों की चौड़ाई में नहीं होगा फेरबदल, पढ़ें मास्टर प्लान 2031 की सुनवाई के महत्वपूर्ण बिंदु

Harindra Kumar Rai

यूपी के इन 9 महलों और हवेलियों में खुलेंगे फाइव स्टार होटल : प्राचीन धरोहर भवनों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार

Rajeev Singh

खास खबर : योगी सरकार ने 5 साल में यूपी को देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया, जानें क्या बोले सीएम

Harindra Kumar Rai

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में निधन : सिनेमा जगत में शोक की लहर

Kajal Singh

राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम बनीं हितचिंतक : निवासियों से अभियान से जुड़ने की अपील की, एक करोड़ से अधिक लोगों को जोड़ेगा विहिप

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!