खबरेंदेवरिया

UP Cabinet Decision : हेतिमपुर को मिला नगर पंचायत का दर्जा, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के प्रयास से हुआ मुमकिन, जानें कितने गांव होंगे शामिल

Deoria news : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) के प्रयासों से आखिरकार मंगलवार को उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद (UP Cabinet) ने हेतिमपुर को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया है। स्वयं कृषि मंत्री ने इसकी जानकारी दी। यह सूचना फैलते ही क्षेत्र के लोग खुशी मनाने लगे और पथरदेवा विधानसभा से अपने विधायक को इसके लिए बधाई दी।

सीएम का जताया आभार

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोशल मीडिया पर कहा कि पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत हेतिमपुर को कैबिनेट के निर्णय में नगर पंचायत में शामिल किया गया है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हार्दिक आभार। हेतिमपुर की जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। यह निर्णय निश्चित तौर पर हेतिमपुर के विकास और जनता के कल्याण के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

शासन को भेजा प्रस्ताव
एक समय पथरदेवा विधानसभा में एक भी नगर पंचायत नहीं थी। स्थानीय विधायक, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के प्रयास से पिछली भाजपा सरकार में पथरदेवा, तरकुलवा, हेतिमपुर, बरवां मीर छापर और बैतालपुर को नगर पंचायत बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।

मांग तेज हुई

पिछले महीने हुई कैबिनेट बैठक में पथरदेवा, तरकुलवा तथा अब सदर विधानसभा क्षेत्र के बैतालपुर को नगर पंचायत का दर्जा दे दिया गया। उसके बाद लोगों ने हेतिमपुर और बरवां मीरछापर को भी नगर पंचायत का दर्जा दिलाए जाने की मांग तेज कर दी। स्वयं कृषि मंत्री ने इस संबंध में सीएम योगी से भेंट की।

हलचल बढ़ी

इसके बाद मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में हेतिमपुर को भी नगर पंचायत का दर्जा मिल गया। इसकी घोषणा होने की जानकारी होते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। लोग जश्न मनाने लगे। साथ ही स्थानीय नेता मतदाताओं का समीकरण साधने में जुट गए हैं। क्योंकि नगर पंचायत बनने के बाद जल्द ही हेतिमपुर में चुनावी बिगुल बजेगा।


हेतिमपुर नगर पंचायत में शामिल हैं ये गांव
हेतिमपुर, भुजौली, डुमरी एकलास, मुंडेरा चंद, कोटवां, सहोदरपट्टी

Related posts

देवरिया से दिल दहलाने वाली खबर : तालाब में नहाने गए दो मासूमों की डूबने से मौत, गांव में मातम

Abhishek Kumar Rai

बाढ़ की चपेट में यूपी की 25 लाख आबादी : सीएम योगी ने मंत्रियों को क्षेत्र में जाने के दिए आदेश, फसल नुकसान का आकलन कर होगा भुगतान

Abhishek Kumar Rai

गोरखपुर में 22 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला : सीएम योगी करेंगे शुभारंभ, 15000 पदों के लिए कंपनियां करेंगी भर्ती

Shweta Sharma

किसानों के साथ योगी सरकार कर रही बेजुबानों की भी फिक्र : बानर वन और सोलर फेंसिंग योजना से इन जीवों की होगी रक्षा

Rajeev Singh

बनारस में बोले सीएम योगी : पीएम के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में बन रहा समर्थ, बताए टीबी से जुड़े आंकड़े

Shweta Sharma

DEORIA : विकास भवन से स्टेडियम तक निकली भव्य तिरंगा यात्रा, जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने लिया हिस्सा

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!