उत्तर प्रदेशखबरें

पौधरोपण में लक्ष्य से आगे निकले यूपी के 47 जिले : टॉप 10 में शामिल हुआ देवरिया

Uttar Pradesh News : सीएम योगी आदित्यनाथ के एक आह्वान पर यूपी के 47 जिलों ने लक्ष्य से अधिक पौधरोपण किए। यूपी में इस बार 36 करोड़, 15 लाख 98 हजार 954 पौधे लगाए गए। इसमें सर्वाधिक योगदान सोनभद्र का रहा, जहां एक करोड़ 49 लाख 73 हजार 622 पौधे लगाए गए तो वहीं झांसी में यह आंकड़ा एक करोड़ 16 हजार 410 का रहा।

14 जनपदों में 101 फीसदी से अधिक तो कुल 65 जनपदों ने 100 फीसदी पौधरोपण अभियान के लक्ष्य को प्राप्त किया। विभागों पर नजर डालें तो वन विभाग ने सर्वाधिक 13 करोड़ 22 लाख 77,741 पौधे लगाए तो ग्राम्य विकास विभाग की तरफ से 75 जनपदों में 13 करोड़ 13 लाख से अधिक पौधरोपण किए गए। कृषि, उद्यान, पंचायतीराज व पर्यावरण विभाग की तरफ से भी करोड़ों पौधे लगाए गए। शिक्षा विभाग ने 50 लाख से अधिक पौधे लगाए।

14 जिलों में 101 फीसदी से अधिक पौधरोपण
यूपी के 75 में से 14 जिलों में 101 फीसदी से अधिक पौधरोपण हुए। यह आंकड़े लक्ष्य से अधिक रहे। 51 जिलों में 100 फीसदी या इससे कुछ अधिक पौधे रोपे गए।

14 जिलों में –

  • बुलंदशहर में 106.723
  • बाराबंकी में 105.154
  • नोएडा में 103.918
  • प्रयागराज में 103.603
  • अलीगढ़ में 103.563
  • भदोही में 103.142
  • संभल में 102.436
  • देवरिया में 101.974
  • पीलीभीत में 101.662
  • सोनभद्र में 101.574
  • बरेली में 101.422
  • उन्नाव में 101.35
  • गोरखपुर में 101.22 व
  • महराजगंज में यह आंकड़ा 101.001 फीसदी रहा।

सिंचाई विभाग ने 158 फीसदी से अधिक पौधे लगाए
अधिक से अधिक पौधे लगाने की जिम्मेदारी सरकारी विभागों को भी दी गई थी। संख्यागत दृष्टि से वन विभाग ने सर्वाधिक पौधे लगाए, लेकिन लक्ष्य से अधिक पौधे लगाने में सिंचाई विभाग का अनुपात 185 फीसदी का रहा।

वन विभाग, सिंचाई विभाग, ग्राम्य विकास, आवास विकास, नगर विकास, लोक निर्माण, रेशम, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, उद्योग, ऊर्जा, माध्यमिक, बेसिक, प्राविधिक, उच्च शिक्षा, श्रम, परिवहन, रक्षा, उद्यान, गृह, राजस्व, पंचायतीराज, पर्यावरण, जलशक्ति विभाग आदि विभागों ने 100 फीसदी से अधिक पौधरोपण कर योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को हरा-भरा रखने में अपना अमूल्य योगदान दिया।

सर्वाधिक पौधरोपण करने वाले विभाग
वन विभाग: 132277741
ग्राम्य विकास विभाग: 131305292
कृषि विभाग: 26378695
उद्यान विभाग:16131508
पर्यावरण विभाग: 12626970
पंचायतीराज: 12128155
राजस्व विभाग: 8518122
जलशक्ति विभागः 1478120
शिक्षा विभागः 5034697 (माध्यमिक शिक्षा 1049571, बेसिक शिक्षा 1756168, प्राविधिक शिक्षा 484176, उच्च शिक्षा 17744782)

Related posts

किसान मोर्चा के बेमिसाल एक साल : देवरिया में 1800 कृषकों ने पीएम, सीएम और कृषि मंत्री को लिखा धन्यवाद पोस्ट कार्ड

Abhishek Kumar Rai

कोरोना का नया वैरीएंट मचा रहा कहर : एलर्ट पर देवरिया प्रशासन, जानें निपटने के लिए हुई सारी तैयारी

Rajeev Singh

BIG BREAKING : यूपी के करोड़ों छात्रों को इसी महीने मिलेगा टेबलेट और स्मार्टफोन, सीएम ने दिए आदेश

Harindra Kumar Rai

दूसरे कार्यकाल में पहली बार देवरिया आएंगे सीएम योगी : स्वागत और जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा

Sunil Kumar Rai

पीएम मोदी ने काशी को दी 1780 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात : योगी सरकार की तारीफ कर दिया ये संदेश

Rajeev Singh

अमृत महोत्सव : 11 अगस्त को सभी स्कूलों और सरकारी संस्थानों में दिलाई जाएगी यह शपथ, जानें क्या है मकसद

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!