Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश में बेमौसम अतिवृष्टि से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है तथा विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिये हैं।
राहत आयुक्त कार्यालय से उपलब्ध कराये गये विवरण के अनुसार प्रदेश में विगत 24 घण्टों में अतिवृष्टि से 2 जनहानि हुई हैं। वर्तमान में प्रदेश के 19 जनपदों के 1594 गांव बाढ़ प्रभावित हैं। इनमें जनपद सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, गोण्डा, देवरिया, बाराबंकी, आजमगढ़, लखीमपुर खीरी, बलरामपुर, बहराइच, बलिया, सीतापुर, अम्बेडकरनगर, मऊ, संतकबीरनगर, अयोध्या, कुशीनगर, शाहजहांपुर, महराजगंज तथा पीलीभीत सम्मिलित हैं।
गंगा नदी जनपद बलिया में, रामगंगा जनपद शाहजहांपुर (डाबरी), शारदा नदी जनपद लखीमपुर खीरी (पलियाकलां) में, घाघरा नदी जनपद अयोध्या व जनपद बलिया (तुर्तीपार), राप्ती नदी जनपद सिद्धार्थनगर (बांसी) व जनपद गोरखपुर (रिगौली एवं बर्डघाट), बूढ़ी राप्ती नदी जनपद सिद्धार्थनगर (ककरही), कुन्हरा नदी जनपद सिद्धार्थनगर (उसका बाजार) तथा कुआनो नदी जनपद गोण्डा (चन्द्रदीपघाट) में खतरे के जलस्तर से ऊपर बह रही हैं।
मुख्यमंत्री ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए आवश्यकतानुसार एनडीआरएफ (NDRF), एसडीआरएफ (SDRF) तथा पीएसी (Flood PAC) की टीमें तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
राहत आयुक्त कार्यालय से उपलब्ध कराये गये विवरण के अनुसार –
जनपद सिद्धार्थनगर में एसडीआरएफ की 02 तथा फ्लड पीएसी की 03 टीमें
-जनपद गोरखपुर में एनडीआरएफ की 1, एसडीआरएफ की 01 तथा फ्लड पीएसी की 01 टीम
-जनपद गोण्डा में एसडीआरएफ की 01 तथा फ्लड पीएसी की 01 टीम
-जनपद देवरिया में फ्लड पीएसी की 02 टीमें
-जनपद बाराबंकी में एसडीआरएफ की 01 तथा फ्लड पीएसी की 02 टीमें
-जनपद आजमगढ़ में एनडीआरएफ की 01, एसडीआरएफ की 01 तथा फ्लड पीएसी की 01 टीम
-जनपद लखीमपुर खीरी में एनडीआरएफ की 01 तथा फ्लड पीएसी की 01 टीम
-जनपद बलरामपुर में एसडीआरएफ की 02 तथा फ्लड पीएसी की 03 टीमें
-जनपद बहराइच, बलिया, सीतापुर, मऊ, शाहजहांपुर तथा महराजगंज में फ्लड पीएसी की 01-01 टीम तैनात की गई है।