खबरेंदेवरिया

यूपी में 16 आईपीएस अफसरों का तबादला : गौतमबुद्ध नगर की नई कमिश्नर बनीं लक्ष्मी सिंह, आलोक सिंह लखनऊ आए, देखें पूरी लिस्ट

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को 16 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम गौतमबुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह का है। अब उन्हें पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के पद से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिदेशक कार्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। जबकि लखनऊ की आईजी लक्ष्मी सिंह को गौतमबुद्ध नगर कमिश्नर बनाकर भेजा गया है।

शासन से जो अन्य तबादले हुए हैं, उसमें –

-वाराणसी के पुलिस कमिश्नर के पद पर अशोक मुथा जैन को नियुक्ति दी गई है। पहले वह लखनऊ मुख्यालय में प्रतीक्षारत थे।
-जबकि वाराणसी के वर्तमान पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश को लखनऊ महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
-शासन ने नवगठित गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट में अजय मिश्रा को पुलिस आयुक्त बना कर भेजा है। वह पहले लखनऊ मुख्यालय में तैनात थे।
-डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह को कारागार प्रशासन लखनऊ से हटाकर आगरा का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। आगरा भी नवगठित कमिश्नरेट है।
-इसके अलावा तीसरे नवगठित कमिश्नरेट सिस्टम प्रयागराज में रमित शर्मा को पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह बरेली में आईजी रेंज थे।
-तरुण गाबा को शासन ने सचिव गृह उत्तर प्रदेश शासन से हटाकर लखनऊ जोन का नया आईजी नियुक्त किया है।
-प्रयागराज के पुलिस महानिरीक्षक डॉक्टर राकेश सिंह को बरेली परिक्षेत्र का महानिरीक्षक नियुक्त कर भेजा गया है।
-जबकि चंद्रप्रकाश द्वितीय को प्रयागराज क्षेत्र का नया पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है।
-मुनिराज जी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद से हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या की जिम्मेदारी दी गई है।
-प्रशांत वर्मा को अयोध्या से हटाकर बहराइच का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
-जबकि केशव कुमार चौधरी को बहराइच से हटाकर आगरा में अपर पुलिस आयुक्त के पद पर नियुक्ति मिली है।
-शैलेश पांडे को प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद से हटाकर मथुरा में उसी पद पर तैनाती दी गई है।
-जबकि मथुरा में तैनात अभिषेक यादव को लखनऊ अभिसूचना मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
-आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी को 11 वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर में भेजा गया है।

Related posts

सोहसा गांव में जुटे सैकड़ों किसान : गन्ना गोष्ठी में अधिकारियों ने बताए आय बढ़ाने के उपाय

Satyendra Kr Vishwakarma

Uttar Pradesh : ना ही किसी का राशन कार्ड वापस होगा ना वसूली होगी, पात्रता की पुरानी शर्तें रहेंगी लागू, जानें

Sunil Kumar Rai

सीएम योगी ने देवरिया में विकास कार्यों का जाना हाल : प्रोजेक्ट में देरी पर गहरी नाराजगी जताई, जनप्रतिनिधियों ने उठाए यह मुद्दे

Abhishek Kumar Rai

चयनित स्टाफ नर्स को मिला नियुक्ति पत्र : एमपी रविंद्र कुशवाहा ने दी शुभकामनाएं, कहा-ईमानदारी से करें सेवा

Harindra Kumar Rai

Deoria News : दो दिवंगत पंचायत सदस्यों के आश्रितों को मिलेगी आर्थिक मदद, डीएम ने की भुगतान की संस्तुति

Sunil Kumar Rai

देवरिया बेसिक शिक्षा विभाग का हाल : कंपोजिट ग्रांट से हो रहे कार्य अधूरे, एनपीएस में 50 प्रतिशत लक्ष्य से भी चूका जनपद

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!