उत्तर प्रदेशखबरें

UP TET 2021 परीक्षा : सीएम योगी ने दिए ये सख्त आदेश, इन लोगों पर रहेगी कड़ी निगरानी

Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने 23 जनवरी को होने वाली UP TET 2021 परीक्षा को लेकर बड़े आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि इस बार इस एग्जाम में किसी तरह की गड़बड़ी न हो। सभी विभाग इसके लिए सतर्क रहें। परीक्षाओं में पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के आदेश दिए हैं। सीएम ने परीक्षा नियामक प्राधिकारिक, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश को कल, 17 जनवरी 2022 को  दिशा-निर्देश भी जारी किए थे।

दिए ये आदेश

सीएम योगी ने अपने आदेश में कहा है कि 23 जनवरी को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET 2021) के व्यवस्थित आयोजन के संबंध में पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं। परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने अथवा युवाओं को दिग्भ्रमित करने की गतिविधियों में संलग्न, संदिग्ध अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। यूपीटीईटी 2021 परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन हो और हर केंद्र पर मास्क, सैनिटाइजर, इंफ्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता होनी चाहिए।

ये स्कूल नहीं बनेंगे केंद्र

मुख्यमंत्री ने कहा, प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के सुव्यवस्थित आयोजन के सम्बन्ध में पुख्ता तैयारियां कर ली जाएं। प्रत्येक केन्द्र पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्रों पर मास्क, सैनिटाइजर तथा इंफ्रारेड थर्मामीटर की व्यवस्था की जाए। परीक्षा केन्द्र निर्धारण में संस्थान के पिछले रिकॉर्ड को अवश्य देखा जाए। दागी, संदिग्ध छवि वाले संस्थानों को परीक्षा केन्द्र न बनाया जाए। परीक्षा की शुचिता के दृष्टिगत अपर मुख्य सचिव गृह तथा एडीजी कानून व्यवस्था, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा साथ सभी जिलाधिकारियों, बेसिक शिक्षा अधिकारियों तथा परीक्षा से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद कर व्यवस्थाओं की पड़ताल करें।

21 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे

दिसंबर में पेपर लीक होने के चलते UPTET 2021 परीक्षा स्थगित हो गई थी। इसके बाद परीक्षा का आयोजन अब 23 जनवरी 2022 को किए जाने की घोषणा की जा चुकी है। प्राथमिक और जूनियर परीक्षा के पेपर के लिए 21 लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने के जा रहे उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। 

ये है कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2021 के संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, प्रोविजिनल ‘आंसर की’ 27 जनवरी को जारी होगी। अभ्यर्थियों से 1 फरवरी तक आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद यूपीटीईटी 2021 फाइनल आंसर की 23 फरवरी 2022 को जारी होंगे। परिणाम 25 फरवरी 2022 को जारी किया जाएगा। हालांकि इसी बीच राज्य में विधानसभा चुनाव 2022 (UP Vidhansabha Chunav 2022) होने हैं।

Related posts

यूपी : सड़क दुर्घटनाओं से बचाव को लेकर सीएम सख्त, चूके अफसर तो होगी कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

DEORIA : विकास भवन से स्टेडियम तक निकली भव्य तिरंगा यात्रा, जनप्रतिनिधियों और अफसरों ने लिया हिस्सा

Harindra Kumar Rai

मासूमों की मासूमियत पर मोहित हुए सीएम योगी : गुरू पूर्णिमा पर इस परंपरा को आगे बढ़ाने की दी सीख

Rajeev Singh

Holi 2022 : ईएमसीटी के सदस्यों ने वृद्धाश्रम में मनाई होली, बुजुर्गों संग बांटी खुशियां

Abhishek Kumar Rai

जल्द होगा शुक्रतीर्थ विकास परिषद का गठन : तैयारियां पूरी, मां गंगा की धारा को लाने का सपना हुआ साकार

Abhishek Kumar Rai

UP Cabinet Decision : हेतिमपुर को मिला नगर पंचायत का दर्जा, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के प्रयास से हुआ मुमकिन, जानें कितने गांव होंगे शामिल

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!