खबरेंपूर्वांचल

UP Election 2022 : सपा में शामिल हुए बसपा के राम अचल राजभर और लालजी वर्मा, अखिलेश बोले- बाबा को लैपटॉप चलाना नहीं आता

Ambedkar Nagar : समाजावादी पार्टी (Samajwadi Party) की जनादेश रैली में आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का काफिला अंबेडकरनगर पहुंचा था। वहां उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के निष्कासित नेताओं राम अचल राजभर और लालजी वर्मा का स्वागत किया। दोनों नेताओं को सपा की सदस्यता दिलाई।

रैली में आने वालों का धन्यवाद देते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि लोगों में उत्साह साफ दिख रहा है। ये जनसैलाब इतिहास लिखेगा। राजभर और वर्मा के सपा में आने के बाद अम्बेडकरनगर के आसपास के जिलों में बीजेपी का खेल खत्म हो गया है। भाजपा हमें जाति-धर्म में बांट रही है। आज लोहिया-अंबेडकर की विचारधारा की जरूरत है।

किसानों को कुचला

जनादेश रैली में अखिलेश यादव ने भाजपा और राज्य-केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, सरकार ने अन्याय किया है। किसानों को बर्बाद किया। किसानों को गाड़ी से कुचला गया। सिलेंडर बांटने वालों ने दाम आसमान पर पहुंचा दिए। पेट्रोल 100 के पार है। अपनी जीत का दावा करते हुए पार्टी अध्यक्ष ने कहा, पिछडों का इंक़लाब होगा ~ बाइस में बदलाव होगा।

लैपटॉप चलाना नहीं जानते

उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, याद कीजिए नोटबंदी हुई थी। भाजपा ने कहा था कि भ्रष्टाचार ख़त्म हो जाएगा, कालाधन आएगा। कितने साल हो गए नोटबंदी को, क्या भष्टाचार ख़त्म हो गया? कितना कालाधन विदेश से वापस आया है? आपका मुख्यमंत्री ऐसा न हो जो लैपटॉप चलाना नहीं जानता हो। लैपटॉप चलाना नहीं आता इसलिए उन्होंने (योगी आदित्यनाथ) ने लैपटॉप नहीं बांटे। कौन मानेगा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री लैपटॉप चला लेते हैं? लैपटॉप लेकर आओ, बुलडोजर लेकर मत आओ।

बदलाव के लिए तैयार है

इससे पहले समाजवादी पार्टी की तरफ से कहा गया, सामाजिक न्याय’ के संघर्ष को आगे बढ़ाने, गरीब, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, पिछड़ों, दलितों, वंचितों की आवाज को बुलंद करने के लिए, अंबेडकरनगर में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की “जनादेश महारैली” हो रही है। पूर्वांचल के लोग बदलाव के लिए तैयार हैं।

Related posts

14 दवाओं की बिक्री पर लगी रोक : सभी मेडिकल स्टोर्स को जारी हुआ नोटिफिकेशन, देखें लिस्ट

Satyendra Kr Vishwakarma

Barabanki news : बहराइच जा रही डबल डेकर बस और ट्रक की टक्कर में 13 लोगों की मौत, पीएम और सीएम ने जताया दुख

Sunil Kumar Rai

मुलाकात : खुखुन्दू को ब्लाक बनाने की मांग तेज, एमएलए सुरेंद्र चौरसिया ने डिप्टी सीएम को सौंपा पत्र

Sunil Kumar Rai

बेंगलुरु और दिल्ली सहित इन 4 शहरों में बनेगा उत्तर प्रदेश का नया अतिथि गृह : सीएम योगी ने दिए ये आदेश

Rajeev Singh

बिना गुरु के ज्ञान प्राप्त करना सम्भव नहीं : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Abhishek Kumar Rai

अब यूपी का युवा बाहर नहीं जाएगा, अपने गांव-घर में ही रोजगार पाएगा : सीएम योगी

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!