उत्तर प्रदेशखबरें

UP Election-2022 : चौथे चरण में कल 624 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, जानें चुनाव आयोग की तैयारी

Uttar Pradesh: प्रदेश में विधान सभा चुनाव-2022 (UP Vidhansabha Chunav-2022) के चतुर्थ चरण में 59 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कल 23 फरवरी, 2022 को मतदान होगा। मतदान प्रातः 7.00 बजे से शुरू होकर सायं 6.00 बजे तक चलेगा। चतुर्थ चरण के निर्वाचन क्षेत्र 9 जनपदों पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बॉंदा तथा फतेहपुर में हैं।

चौथे चरण के मतदान में 2.13 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.14 करोड़ पुरूष, 99.3 लाख महिला तथा 966 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। इस चरण के निर्वाचन में कुल 59 विधान सभा क्षेत्रों में 624 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 91 महिला प्रत्याशी हैं।

कोविड गाइडलाइन का पालन होगा
इस चरण में कुल 24643 मतदेय स्थल तथा 13817 मतदान केन्द्र हैं। कोविड-19 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है।

अधिकारी तैनात हैं
मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 57 सामान्य प्रेक्षक, 9 पुलिस प्रेक्षक तथा 18 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। उक्त के अतिरिक्त 1712 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 210 जोनल मजिस्ट्रेट, 105 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3110 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं।

6 करोड़ बरामद
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राज्य स्तर पर एक वरिष्ठ सामान्य प्रेक्षक, 1 वरिष्ठ पुलिस प्रेक्षक तथा 02 वरिष्ठ व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं, जो कि क्षेत्र में रहकर सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया का पर्यवेक्षण करेंगे। निर्वाचन की घोषणा के दिनांक से प्रचार अवधि की समाप्ति के दिन तक चतुर्थ चरण के 9 जनपदों में कुल 6.80 करोड़ रुपए नकद तथा 3.72 लाख ली शराब की बरामदगी हुई है, जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

वेबकास्टिंग होगी
मतदान पर पर्यवेक्षण के लिए प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जिसका पर्यवेक्षण जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं भारत निर्वाचन आयोग तीनोें स्तर पर किया जायेगा। उपरोक्त के साथ-साथ आवश्यकतानुसार वीडियो कैमरे की व्यवस्था भी की गई है।

5600 भारी वाहन लगाए गए
चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है एवं ईवीएम के स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गई है। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 5595 भारी वाहन, 5773 हल्के वाहन तथा 115725 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं।

व्यवस्था पूरी है
चुनाव में सभी 24643 मतदेय स्थलों पर मतदान के लिए आवश्यक ईवीएम एवं वीवीपैट तथा अलग-अलग जनपदों में पर्याप्त मात्रा में रिजर्व ईवीएम एवं वीवीपैट की व्यवस्था की गई है। सभी जनपदों में तकनीकी रूप से प्रशिक्षित कर्मियों की व्यवस्था की गई है, जिससे कि ईवीएम अथवा वीवीपैट में किसी समस्या के स्थिति में तत्काल उसका निराकरण कराया जा सके। चतुर्थ चरण में कुल 874 आदर्श मतदान केन्द्र तथा 142 समस्त महिला कर्मी मतदेय स्थल बनाये गये हैं।

Related posts

सीडीओ ने नए कार्यकक्ष का किया उद्घाटन : शिक्षकों को दी प्रेरणा, बीएसए ने दिलाया ये भरोसा

Pushpanjali Srivastava

गोपूजन कर सीएम योगी ने की गोसेवा : संतों-श्रद्धालुओं ने लिया गोरक्षपीठाधीश्वर का आशीर्वाद

Satyendra Kr Vishwakarma

डीएम ने जिला जेल में ठंड से बचाव के इंतजामों का लिया जायजा : बंदियों को बांटा कंबल, लोगों से की ये अपील

Sunil Kumar Rai

पहले जनता का ध्यान फिर देव अनुष्ठान : गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान लगातार तीन दिन जनता से मिले मुख्यमंत्री योगी

Abhishek Kumar Rai

खुशखबरी : शादी के इस सीजन में 5 लाख करोड़ का कारोबार होगा, जानें क्या बोले कारोबारी

Sunil Kumar Rai

Deoria news : देवरिया भाजपा किसान मोर्चा ने कृषकों के लिए लगाया मुफ्त मेडिकल कैंप, किया पौधारोपण

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!