खबरेंदेवरिया

Deoria News : लार बाईपास मार्ग पर 30 दिसंबर से 10 जनवरी तक बंद रहेगा यातायात

Salempur News : सलेमपुर–लार मार्ग के लार बाईपास हिस्से में सुदृढ़ीकरण कार्य के चलते 30 दिसंबर 2025 से 10 जनवरी 2026 तक यातायात पूर्णतः बंद रहेगा। यह जानकारी अधिशासी अभियंता, निर्माण खण्ड, लोक निर्माण विभाग, देवरिया ने दी।

उन्होंने बताया कि शासनादेश दिनांक 20 नवंबर 2024 के तहत सलेमपुर–लार एवं लार बाईपास मार्ग के सुदृढ़ीकरण कार्य को स्वीकृति मिली है, जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस क्रम में चैनेज 7.300 से 9.300 (लार बाईपास) तक मार्ग को डिस्मेंटल कर ऊँचीकरण का कार्य कराया जाना है।

निर्माण कार्य को सुरक्षित एवं सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए उक्त अवधि में मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। वैकल्पिक मार्ग के रूप में रामजानकी मार्ग, लार टाउन मार्ग तथा शहीद कैप्टन आयुष्मान सिंह मार्ग का उपयोग किया जा सकेगा।

मुसैला–भागलपुर मार्ग पर 31 दिसंबर को रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
अधिशासी अभियंता, निर्माण खंड, लोक निर्माण विभाग, देवरिया जेबी सिंह ने बताया कि मुसैला से भागलपुर मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के तहत मार्ग के चैनेज 17.000 से 22.500 तक कार्य स्वीकृत है। उक्त कार्य की स्वीकृति शासनादेश दिनांक 21 जनवरी 2021 के माध्यम से प्राप्त है।

उन्होंने बताया कि मार्ग के चैनेज 17.000 से 22.500 (मुसैला से भागलपुर) के किमी 19.000, ग्राम देवसिया के पास ह्यूम पाइप कल्वर्ट निर्माण हेतु रोड कटिंग का कार्य कराया जाना प्रस्तावित है। इस कारण दिनांक 31 दिसंबर 2025 को उक्त मार्ग पर आवागमन पूर्णतः बंद रहेगा।

यातायात की सुगमता को देखते हुए वाहनों के आवागमन के लिए रामजानकी मार्ग एवं सलेमपुर–भागलपुर मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जा सकेगा।

Related posts

सामाजिक न्याय के सपने को पीएम मोदी ने किया साकार : सीएम योगी

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : रेलवे ने 500 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को दी और रफ्तार, 65 जोड़ी ट्रेनें अब सुपरफास्ट स्पीड से दौड़ेंगी, जानें सभी बदलाव

Harindra Kumar Rai

DEORIA : बार एसोसिएशन ने जनपद के 11 न्यायाधीशों की विदाई की, समारोह का हुआ आयोजन

Sunil Kumar Rai

यूपी में 29 पीपीएस अफसरों का तबादला : कई जिलों के एएसपी बदले, पढ़ें सभी नाम

Swapnil Yadav

यूपी : 7 जुलाई को एक मंच पर जुटेंगे पीएम-सीएम और गवर्नर समेत 300 से ज्यादा शिक्षाविद्, इन मुद्दों पर होगी मंथन

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!