उत्तर प्रदेशखबरें

Tourism : उत्तराखंड घुमने जाएं तो यूपी सरकार के इस आवास में ठहरें, मिलेगी खास सुविधा

Uttar Pradesh: प्रदेश सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों, श्रद्धालुओं को हर तरह की सुविधा उपलब्ध करा रही है। योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) पर्यटक, तीर्थ स्थलों पर ठहरने आदि के लिए आवश्यक व्यवस्था, प्रदेश के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में भी कर रही है।

इसी व्यवस्था के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य के गठन के उपरान्त समझौते के तहत उत्तर प्रदेश को उत्तराखण्ड के हरिद्वार में जमीन उपलब्ध करवाई गई, जिस पर प्रदेश सरकार ने 100 कमरों का आकर्षक भव्य पर्यटक आवास गृह तैयार किया है। इस पर्यटन भवन का नाम ’’भागीरथी पयर्टन आवास गृह’’ रखा गया है। इस आवास गृह का निर्माण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्पित योजना के अंतर्गत उप्र राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड ने स्वीकृत लागत 3430.86 लाख रुपये में निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूरा कराया है।

100 कमरे हैं
यूपी सरकार के बनाये गये इस भव्य भागीरथी आवास में 100 कमरे हैं। जिनमें 90 डीलक्स और 10 सुइट वीआईपी रूम हैं। इसी के साथ पर्यटक आवास में सेंट्रलाइज्ड एसी, 3 लिफ्ट, रेस्टोरेंट और दो बैंक्वेट हॉल की सुविधा है। इस पर्यटन होटल के एक बैंक्वेट हॉल में 100 लोगों के एकत्र एवं दूसरे में 150 लोगों के एकत्र होने की क्षमता है। इसमें किसी विशेष अवसर पर पर्यटक कोई भी कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। यह पर्यटन आवास यूपी के तीर्थ यात्रियों, पर्यटकों के लिए सुविधाजनक हो गया है।

गंगा को देख सकेंगे
भागीरथी पर्यटन आवास गृह के निकट ही मां गंगा नदी का प्रवाह है। इस आवास गृह में ठहरने पर पर्यटक मां गंगा के दर्शन अपने कमरे की बालकनी से भी कर सकते हैं। साथ ही प्रांगण में छोटा सा मंदिर भी बनाया गया है। इस पर्यटक आवास को बनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि प्रदेश के जो लोग चार धाम यात्रा के लिए आते हैं, उनको अच्छी आवास सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। यूपी पर्यटन विभाग की तरफ से निर्मित यह आवास सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगा। भागीरथी पर्यटन आवास गृह में लगे छायाचित्र भारतीय संस्कृति को परिभाषित करते हैं, जो भवन की सुन्दरता और आकर्षण को निखारते हैं।

5 मई को हुआ लोकार्पण
भागीरथी पर्यटन आवास गृह, हरिद्वार का लोकार्पण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर धामी के कर कमलों द्वारा पर्यटन एवं यूपी के संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह व साधु-संतों की गरिमामय उपस्थिति में 5 मई, 2022 को सम्पन्न हुआ है। राज्य सरकार की तरफ से बनवाये गये कुशल कारीगरी एवं गुणवत्तायुक्त निर्मित इस पर्यटन आवास गृह की पर्यटक सराहना कर रहे हैं।

Related posts

‘यूपी में राष्ट्रपति शासन लगाकर सत्ता छीनना चाहती थी कांग्रेस’ : मायावती ने राहुल गांधी को दिया जवाब

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : देवरिया में 13 अपूर्ण आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए सीडीओ ने तय की डेडलाइन, 4 कर्मियों को दी चेतावनी

Sunil Kumar Rai

बड़ी खबर : यूपी के कई समुदाय ओबीसी कैटेगरी में शामिल होंगे, सरकारी ठेकों में मिलेगा 27 फीसदी आरक्षण, पूरी जानकारी

Satyendra Kr Vishwakarma

गौतमबुद्ध नगर में टीमों की छापेमारी : दर्जनों उचित दर दुकानों की हुई जांच

Satyendra Kr Vishwakarma

फसल नुकसान होने पर 72 घंटे में टोल फ्री नंबर पर दें सूचना : देवरिया में इन केंद्रों पर तैनात कर्मी करेंगे मदद

Swapnil Yadav

DEORIA BREAKING : सीडीओ ने अनुपस्थित अफसरों को कारण बताओ नोटिस भेजा, दो संस्थाओं पर भी गिरी गाज

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!