खबरेंदेवरिया

Deoria News : देवरिया में 18 दिसंबर तक आयोजित होगा रबी कृषि निवेश मेला, जानें पूरा कार्यक्रम

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने बताया कि कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में कृषि सूचना तंत्र सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपद देवरिया में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय रबी कृषि निवेश मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उद्देश्य कृषकों को उन्नत कृषि तकनीक, कृषि निवेश की उपलब्धता, विभागीय योजनाओं, अनुदानों, फसल सुरक्षा, कृषि यंत्रों तथा पोषक तत्व प्रबंधन संबंधी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना है। प्रत्येक विकासखंड में मेला प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित होगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मेले का आयोजन जिले के विभिन्न विकासखंडों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा।

  • कार्यक्रम की शुरुआत 1 दिसंबर को बनकटा से होगी।
  • इसके बाद 2 दिसंबर को भाटपार रानी
  • 3 दिसंबर को भागलपुर
  • 4 दिसंबर को लार
  • 5 दिसंबर को सलेमपुर
  • 6 दिसंबर को भटनी
  • 8 दिसंबर को भलुअनी
  • 9 दिसंबर को बरहज
  • 10 दिसंबर को रुद्रपुर
  • 11 दिसंबर को गौरीबाजार तथा
  • 12 दिसंबर को बैतालपुर में
  • 15 दिसंबर को देसही देवरिया
  • 16 दिसंबर को तरकुलवा
  • 17 दिसंबर को पथरदेवा तथा
  • 18 दिसंबर 2025 को रामपुर कारखाना में मेले का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेले में विज्ञान केन्द्र मल्हना एवं कृषि ज्ञान केन्द्र, देवरिया के वैज्ञानिक और विषयवस्तु विशेषज्ञ खेती से जुड़ी तकनीकी जानकारी, उर्वरक प्रबंधन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि यंत्रों का उपयोग तथा विभागीय अनुदानों के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी देंगे। किसानों की समस्याओं का समाधान भी स्थल पर ही किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, भूमि संरक्षण सहित सभी सहयोगी विभागों के अधिकारी अनिवार्य रूप से मेले में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा यू.पी. एग्रो, बीज विकास निगम तथा कृषि यंत्र निर्माता कंपनियाँ भी अपने स्टॉल लगाएंगी। आत्मा योजना के समूह, गैर-सरकारी संगठनों और कृषि सखियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।

मेले में किसानों की लिखित एवं मौखिक शिकायतें प्राप्त कर संबंधित विभागों द्वारा वहीं निस्तारित की जाएंगी। योजनाओं एवं सुविधाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट एवं साहित्य का वितरण किया जाएगा। लीड बैंक अधिकारी और डीडीएम नाबार्ड के सहयोग से कृषि ऋण शिविर भी आयोजित होगा, जिसमें किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि पर मेले का सुचारु आयोजन कराते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक किसान इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकें।

Related posts

आगजनी से पीड़ित महिला व्यवसायी को मिली बड़ी राहत : सीएम योगी ने दी पांच लाख की आर्थिक मदद

Satyendra Kr Vishwakarma

शानदार बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर देने में जुटा गीडा : 20 करोड़ की लागत से सुदृढ़ की जाएगी रोड कनेक्टिविटी

Sunil Kumar Rai

रिपोर्ट : विनिर्माण क्षेत्र में सबसे ज्यादा 39 फीसदी कामगारों को मिला रोजगार, 9 सेक्टर में करीब 2 लाख लोगों की कमी, पूरी जानकारी

Satyendra Kr Vishwakarma

अच्छी खबर : कुशीनगर में दो फ्लाईओवर का शिलान्यास 9 जुलाई को होगा, 18 महीने में होंगे तैयार, सांसद ने दिया धन्यवाद

Sunil Kumar Rai

1.25 करोड़ परिवारों को दिसंबर तक मिलेगा पट्टे की जमीन का मालिकाना हक : सीएम योगी

Sunil Kumar Rai

तैयारी : 3 जून को होगा जीबीसी-3 का आयोजन, देवरिया में करोड़ों के प्रोजेक्ट शुरू होंगे

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!