खबरेंदेवरिया

इंदुपुर से स्कूल चलो और संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारंभ : जानें क्या बोले प्रतिनिधि-प्रशासन

Deoria News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को लखनऊ से ‘स्कूल चलो अभियान’ एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गया। उक्त कार्यक्रम का जनपद के विभिन्न स्थानों पर सजीव प्रसारण किया गया, जिसे जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने देखा।

जनपद में ‘स्कूल चलो अभियान’ एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का मुख्य कार्यक्रम गौरीबाजार के उच्च प्राथमिक विद्यालय इंदुपुर नंबर-1 में आयोजित हुआ, जिसमें ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मुख्यमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने कहा कि हाल के वर्षों में सरकार के प्रयास से प्राथमिक शिक्षा में क्रांतिकारी सुधार हुआ है। पहले स्कूलों में सिर्फ नामांकन होता था, अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। विद्यालयों को आकर्षक बनाया जा रहा है। ढाँचागत सुधार किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में शिक्षकों की भर्ती पूर्ण निष्पक्षता के साथ हुई है। ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत हम सभी की जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। सरकार की नीतियों के चलते अब परिषदीय विद्यालय स्मार्ट विद्यालय बनते जा रहे हैं। उन्होंने विशेष संचारी रोग नियंत्रण के संबंध में कहा कि वेक्टर जनित बीमारियों के लक्षण दिखते ही तत्काल निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र पर परीक्षण कराएं। योगी सरकार के प्रयासों के चलते संचारी रोगों पर लगाम लगाई गई है।

विधायक रुद्रपुर जयप्रकाश निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री की अगुवाई में चल रहा है ‘स्कूल चलो अभियान’ प्रदेश में शिक्षा की नई अलख जगाएगा। प्रदेश सरकार गरीब परिवार के बच्चों को सभी प्रकार के शैक्षणिक संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। स्कूल ड्रेस, बैग कॉपी-किताब, मिड-डे-मील निःशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। 2017 के बाद प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प हुआ है।

जिलाधिकारी जितेंद्र ने कहा कि जनपद में ‘स्कूल चलो अभियान’ एवं विशेष संचारी रोग नियंत्रण हेतु अभियान का क्रियान्वयन शासन की मंशानुरूप पूर्ण प्रभाविता के साथ किया जाएगा। इस वर्ष ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत 6-14 आयुवर्ग के सभी ड्रॉपआउट बच्चों का नामांकन प्राथमिक विद्यालयों में सुनिश्चित किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चंद्रनाथ ने प्राथमिक शिक्षा का महत्व बताया और अभिभावकों को अपने-बच्चों को परिषदीय स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान ‘स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण हेतु विशेष अभियान के तहत जन जागरूकता फैलाने के लिए एक रैली को भी रवाना किया गया।

इससे पूर्व कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन से हुई। बच्चो ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीआईओएस विनोद राय, डीपीओ कृष्णकांत राय सहित विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Deoria News : ईचौना में डे-नाइट क्रिकेट का शुभारंभ, पहले मैच में टीचर कॉलोनी ने करुअना को दी शिकस्त

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : जिलाधिकारी ने देवरिया के 14 ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित, इन कार्यों का मिला पुरस्कार

Rajeev Singh

सारनाथ में पर्यटकों के लिए मल्टीफंक्शनल पार्क बनवाएगी योगी सरकार : एग्जीबिशन पवेलियन की होगी सुविधा, जानें और क्या होगा

Shweta Sharma

हृदय परिवर्तन ही सत्संग का मुख्य उद्देश्य : पंडित राघवेन्द्र शास्त्री

Sunil Kumar Rai

सहूलियत : रुद्रपुर में 20 अगस्त को संपूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांगजनों का बनेगा प्रमाण पत्र, जिलाधिकारी रहेंगे मौजूद

Abhishek Kumar Rai

सीडीओ रवींद्र कुमार ने शिक्षकों को किया सम्मानित : बच्चों को दी गुरुओं के बताए मार्ग पर चलने की सीख

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!