खबरेंदेवरिया

सम्पूर्ण समाधान दिवस : डीएम ने क्विक रिस्पॉन्स टीम गठित की, एसपी संकल्प शर्मा ने दिए ये आदेश

-डीएम ने भाटपाररानी तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सुनी जन समस्यायें

-क्विक रिस्पॉन्स टीम के जरिये किया कई प्रकरणों का निस्तारण

-शिथिलता के लिये किया आगाह

-इस सम्पूर्ण समाधान दिवस में 90 प्रकरण हुए प्राप्त, 10 का मौके पर हुआ निस्तारण

Deoria News :   जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma IPS) ने भाटपार रानी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवाई की। उन्होंने कहा कि प्रत्येक फरियादी की समस्याओं का गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ निस्तारण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कुल 5 प्रकरणों में क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया और आज ही प्रकरण को निस्तारित करने का निर्देश दिया।

रद्द हुए अंत्योदय कार्ड

जगहथा रूच्चापार की ग्राम प्रधान रितु देवी ने अंत्योदय अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड समाप्त न होने के संबंध में शिकायत दर्ज करायी। जिलाधिकारी ने तत्काल जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर अंत्योदय अपात्र व्यक्तियों का कार्ड रद्द करवा दिया।

अधिशासी अभियंता को दिए निर्देश

भगवान दास मौर्य ने अपनी शिकायत में बताया कि उन्होंने अपने पुराने घर के विद्युत कनेक्शन का विच्छेदन दिनांक 8/09/2017 को करा लिया था। इसके बावजूद विद्युत विभाग ने बकाए बिल के भुगतान के लिए आरसी जारी कर दी है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को आवश्यक निर्देश देकर समस्या का त्वरित निराकरण करा दिया।

तत्काल समाधान कर दिया

नवीन कुमार ठाकुर ने अपने पिता की मृत्यु दिनांक 14/06/2021 के पश्चात उत्तराधिकारी स्वरूप सेंट्रल बैंक के खाते से धन न निकलने की शिकायत की, जिस पर डीएम ने लीड बैंक प्रबंधक को आवश्यक दिशानिर्देश देकर प्रकरण का तत्काल समाधान कर दिया। अरविंद मिश्र ने अपनी भूमि के नाप करने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने एसओ चकबंदी एवं एसओ के नेतृत्व में क्विक रिस्पांस टीम का गठन कर आज ही नापी कार्य संपन्न कराने का निर्देश दिया। अखिलेश अंजान ने अपने खेत मे पत्थर नशप कराने की मांग की, जिस पर डीएम ने आज ही बीडीओ भाटपाररानी एवं कानूनगो को मौके पर जाकर आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया।

कुल 90 प्रकरण आये

समाधान दिवस में कुल 90 प्रकरण आये, जिसमें से 22 शिकायत पुलिस, 18 चकबंदी, 24 विकास तथा 16 शिकायतें राजस्व से तथा शेष अन्य विभागों से संबन्धित थी। कुल 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के संबन्ध में जिलाधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए हैं।

गुणवत्ता के साथ होना चाहिये   

डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ जन फरियादों की सुनवायी करते हुए कहा कि राजस्व, विकास एवं पुलिस विभाग से जुड़े सभी अधिकारी जिन प्रकरणों में संयुक्त रुप से निराकरण की आवश्यकता हो, उसमें आपसी समन्वय रखते हुए उन मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ होना चाहिये।

निर्देश दिया

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों की सुनवाई की व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को प्राप्त सभी सन्दर्भों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।

ये अफसर रहे मौजूद

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी सीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, एसडीएम भाटपाररानी अरुण कुमार, एसडीएम (न्यायिक) आरपी वर्मा,  सीओ भाटपाररानी, तहसीलदार, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, डीएसओ विनय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी, अनिल सोनकर, अधिशासी अभियंता जल निगम अखिलेश आनन्द, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय सहित विभिन्न विभागों के  जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

Related posts

भावुक कर गया सीएम के भावों का संवाद : मूक बधिर विद्यालय संकेत में दिव्यांग बच्चों से मिले मुख्यमंत्री, की ये बड़ी घोषणा

Sunil Kumar Rai

अपराधों को रोकने में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण : एसपी संकल्प शर्मा

Abhishek Kumar Rai

National Unity Day 2022 : बापू इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने नगर में निकाली रैली, अखंड भारत की ली शपथ

Shweta Sharma

आरोग्य भारती और नंद धाम सेवा संस्थान ने किया लोगों का मुफ्त इलाज : इन रोगों के रोगियों की बढ़ी संख्या

Swapnil Yadav

Greater Noida West : गौर सौंदर्यम में बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई, निवासियों ने की ये मांग

Abhishek Kumar Rai

VIDEO : देवरिया सीएमओ ऑफिस में बाबू का रिश्वत मांगते वीडियो वायरल, जांच के लिए समिति गठित

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!