Deoria News : प्रधानाचार्य/ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया शोभनाथ ने बताया है कि 04 फरवरी को गोरखपुर में प्रस्तावित मण्डलस्तरीय वृहद रोजगार मेला का आयोजन मुख्यमंत्री उप्र की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है।
इसमें मुख्यमंत्री कुछं सेवायोजित / चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र एवं प्रतिभागी नियोजकों को प्रशस्ति पत्र एवं अन्य समस्त प्रतिभागियों को अपने आर्शीवचन प्रदान करेंगे। मण्डलस्तरीय रोजगार का आयोजन मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय, गोरखपुर में प्रस्तावित है।
प्रस्तावित वृहद रोजगार मेला में गोरखपुर मण्डल के समस्त जनपदों के कौशल प्रशिक्षित व अन्य युवाओं के सेवायोजन हेतु विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों की लगभग 25000 रिक्तियों पर सेवायोजन हेतु उपलब्ध कराये जाने का प्रस्ताव है। इन रिक्तियों से सम्बन्धित 150 से अधिक नियोजित कम्पनियों के प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित वृहद रोजगार मेला में साक्षात्कार / मैंच मेकिंग के माध्यम से प्रतिभागी अभ्यर्थियों को चयनित किये जाने का कार्य सम्पादित किया जायेगा।
जनपद में उप्र कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण कार्यक्रमों से कौशल प्रशिक्षित अभ्यर्थियों आईटीआई तथा पॉलिटेक्निक से प्रशिक्षित हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक योग्यता धारक एवं एनरोल्ड अभ्यर्थियों के साथ-साथ अन्य युवाओं के प्रतिभाग कर सकते है। इच्छुक अभ्यर्थी उक्त मण्डलस्तरीय रोजगार मेला में प्रतिभाग कर लाभांवित हो सकते हैं।